Greater Noida/Lucknow: यूपी के निवेश इंजन के रूप में गौतमबुद्ध नगर की तीनों प्राधिकरणों का अहम रोल है। तीनों प्राधिकरण अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking Ceremony) का आयोजन हो रहा है। इसमें 10 लाख करोड़ रुपये की 14 हजार परियोजनाओं की बुनियाद रखी जानी है। जिसमें अकेले गौतमबुद्ध नगर अकेले का बहुत बड़ा रोल है। तीनों प्राधिकरण क्षेत्र में कुल मिलाकर एक लाख 95 हजार करोड़ रूपये का निवेश मिला है।

गौतमबुद्ध नगर में होगा इतना निवेश

अकेले गौतमबुद्ध नगर में एक लाख 95 हजार करोड़ रूपये का निवेश होगा। प्रोजेक्ट के धरातल पर उतरने पर जिले में तीन लाख नए रोजगार के अवसर मिलेंगे। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण को 60-60 हजार करोड़ रूपये के निवेश को धरातल पर लाने का लक्ष्य मिला था। तीनों प्राधिरण ने इस लक्ष्य से ऊपर जाकर निवेश को जिले में लाने में सफलता हासिल की है। अकेले नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में 75 हजार करोड़ रूपये, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 60 हजार करोड़ रूपये से अधिक और यमुना प्राधिकरण ने 60 हजार करोड़ रूपये के बदले 80 हजार करोड़ रूपये का प्रस्ताव उतारेगा।

रोजगार के बंपर अवसर

अगर गौतमबुद्ध नगर में इस इन्वेस्टमेंट आने के बाद रोजगार की बात करें तो जिले में तीन लाख से अधिक रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। जिले में निवेशकों को सबसे ज्यादा यीडा क्षेत्र ने आकर्षित किया है। यहां पर बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी ने निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित किया है। इस बार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में औद्योगिक निवेश करीब 60 फीसदी है।

जिले की सबसे बड़ी हिस्सेदारी

इस बार निवेश में ना सिर्फ अधिकारियों को बल्कि मंत्रियों को भी इस काम में उतारा गया था। सबने मिलकर 33.50 लाख करोड़ रुपये का निवेश लाया, जिसमें अकेले गौतमबुद्ध नगर की तीनों प्राधिकरण को 40 फीसदी की हिस्सेदारी मिली। लखनऊ में होने वाली इस सेरेमनी में बड़े निवेशकों को जमीन अलॉट करने की प्रक्रिया की जाएगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version