Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर किसानों का पिछले 21 दिनों से विभिन्न मांगों को लेकर धरना जारी है। किसान ठंड में बाहर डटे हुए हैं। आश्वासन के बाद भी मांगे पूरी नहीं होने पर किसान आज धरने पर बड़ी महांचायत करने जा रहे हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर बड़ी माहपंचायत दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगी। जिसमें 160 गांव के किसान शामिल होने पहुंचे हैं।

किसानों की मांगे नहीं मान रहा प्रशासन


किसान नेता मोहित नागर ने बताया कि आज की महापंचायत में किसान बड़ा फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए 18 फरवरी को हाई पावर कमेटी नहीं बनी, जिसका प्रशासन की ओर से पिछले दिनों आश्वासन दिया था। इसके साथ ही बढ़ा हुआ मुआवजा, दस पर्सेंट का प्लॉट, स्थानीय लोगों के लिए रोजगार आदि मुख्य मांगों पर प्राधिकरण समेत प्रशासन कोई सुधि नहीं ले रहा है।

बड़ी संख्या में प्राधिकरण पहुंचे किसान


बता दें कि महापंचायत के बाद किसान दिल्ली कूच का ऐलान कर सकते हैं। फिलहाल बड़ी संख्या में किसान धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं। इसके अलावा किसान नेता भी धरना स्थल पर मौजूद हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version