भारतीय आदर्श वैदिक बालिका इंटर कॉलेज में सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दरअसल डिजिटल ट्रांसपोर्टेशन वैन मदरसन कंपनी की पहल पर दिया गया प्रशिक्षण। छात्राओं को एक साल से कंप्यूटर शिक्षा दी जा रही थी। जिसके तहत ट्रेनिंग लेने वाली छात्रों को आज सर्टिफिकेट वितरित किया गया। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सर्टिफिकेट वितरण के लिए समस्त कंपनी के अधिकारी और प्रमुख समाजसेवी सुखबीर सिंह आर्य भी मौजूद रहे।

“छात्राएं भी डिजिटल इंडिया की तरफ बढ़े”
इस दौरान प्रमुख समाजसेवी सुखबीर सिंह आर्य ने कहा कि यह समय डिजिटल टेक्नोलॉजी का है अब पूरा देश इस तरफ बढ़ रहा है तो सभी छात्राएं भी एक साल की ट्रेनिंग के बाद मेहनत करके डिजिटल इंडिया की तरफ बढ़े। जो कि भारत सरकार की एक सोच भी है। इस दौरान समस्त वक्ताओं ने भी अपने विचार रखें और बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में आलाधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर कंपनी के अधिकारी अंकिता और समस्त अधिकारी के अलावा कॉलेज के संस्थापक और मैनेजर बलवीर सिंह आर्य कॉलेज की प्रधानाचार्य अमरेश चपराना, भारतीय आदर्श इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य इंद्रजीत, रजनी, मौर्य, कॉलेज के खेल प्रशिक्षक बालचंद नागर और प्रमुख समाजसेवी सुखबीर सिंह आर्य मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version