रील्स बनाने का नशा युवाओं के सिर चढ़ कर बोल रहा है. युवा रील्स बनाने के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा देते हैं. तो कुछ रील्स बनाने के लिए सरकारी मुलाजिमों का इस्तेमाल करने से भी पीछे नहीं हटते हैं. ऐसा ही एक मामला नोएडा में सामने आया है. जहां एक युवक ने पुलिस की पीसीआर वैन का इस्तेमाल कर रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वहीं रील के वायरल होने के बाद युवक की इस हरकत की गाज पीसीआर पर तैनात दोनों कॉन्स्टेबलों पर गिरी और दोनों को निलंबित कर दिया गया.

पीसीआर पर तैनात कॉन्स्टेबल सस्पेंड
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही नोएडा पुलिस के आला अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया. आला अधिकारियों ने पीसीआर पर तैनात दोनों कॉन्स्टेबल सुमित कुमार और सुनील कुमार को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही रील बनाने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. नोएडा पुलिस की पीसीआर का इस्तेमाल कर एक युवक ने रील बनाई थी. मामला नोएडा के सेक्टर-113 थाना इलाके में सेक्टर-116 का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि डायल-112 की गाड़ी में कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं है. एक युवक उसे चला रहा है और उसका साथी बाहर से वीडियो बना रहा है. डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और रील बनाने वाले मुकेश नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ओयो मैनेजर से दोस्ती निभाना पड़ा भारी
वहीं बताया जा रहा है कि पीसीआर में बैठ कर रील बनाने वाला युवक ओयो मैनेजर मुकेश है. जिसने दोनों कांस्टेबल की मौजूदगी में डायल 112 की गाड़ी चलाकर अपनी रील बनवाई. इसके बाद मैनेजर ने इस रील को अपने इंस्टाग्राम शेयर भी कर दिया. जिसके बाद यूजरों ने नोएडा पुलिस को टैग कर वीडियो शेयर करते हुए मैनेजर और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. पुलिसकर्मियों ने पहले ओयो मैनेजर को डॉयल 112 वाहन की ड्राइविंग सीट पर बैठाकर रील बना दी. बाद में मैनेजर ने अपनी सिंघम वाली रील सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version