Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा की पॉश सोसाइटियों में लिफ्ट हादसे रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन किसी न किसी सोसाइटी की बिल्डिंग में लिफ्ट अटकने से लोग फंसते रहते हैं। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेक्जॉन 4 में स्थित ला रेजीडेंसिया सोसाइटी की लिफ्ट खराब होने से बच्ची काफी देर तक फंसी रही।

जानकारी के मुताबिक, मगलवार की सुबह बच्ची लिफ्ट से अपने फ्लैट से नीचे उतर रही थी। तभी अचानक लिफ्ट बीच में रुक गई। जिससे बच्ची लिफ्ट में करीब 35 मिनट तक फंसी रही। बच्ची की चीख पुकार सुनकर लोग पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद लिफ्ट ऑपरेटर ने लिफ्ट खोलकर बच्ची को निकाला है। लिफ्ट ऑपरेटर सोनू कुमार ने बताया कि सुबह 8 बजे टावर 20 की लिफ्ट की लाइट की एमसीबी सही करने गया था. तभी अचानक टावर 5 की लिफ्ट खराब हो गई। तभी मेंटनेस के सुनील का फोन आया कि टावर 5 की बड़ी लिफ्ट में बच्ची फंसी है। तभी मौके पर पहुंचकर 8.40 बजे बच्ची को लिफ्ट से निकाला। इस दौरान बच्ची करीब 35 मिनट तक फंसी रही।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version