Noida: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल रविवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचकर ग्लोबल बिजनेस स्कूल का उद्घाटन किया।इस दौरान राज्यपाल ने सभी से अपना जन्मदिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर बनने की बात कही। उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी, कॉलेज व अन्य लोगों को आंगनबाड़ियों को मदद देनी चाहिए।

राज्यपाल पटेल ने कहा कि हम लोगों को आंगनबाड़ी केंद्रों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऊपर वाले को नीचे वालों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जब कॉलेज के लोग राजभवन आमंत्रित करने के लिए पहुंचे तो मैंने कहा कि 100 आंगनबाड़ी को किट दोगे तभी मैं आऊंगी और आज यह 100 आंगनबाड़ी को किट बांटी गई है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व बनता है, हम गरीब बच्चों को पढ़ाये। सुविधा के अभाव के चलते वह ऊपर तक नहीं पहुच पाते लेकिन यह सरकार का काम है, जिसे किया जा रहा है। राज्यपाल ने सभी लोगों से अनुरोध भी किया कि आप लोग अपना जन्मदिन किसी होटल और रेस्टोरेंट में मनाते हैं लेकिन अब से अपना जन्मदिन आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर बनाएं। जिससे आपको तो एक अलग तरह का अनुभव मिलेगा ही लेकिन उन बच्चों के चेहरे पर आपको मुस्कान दिखेगी, जो वहां पर पढ़ने के लिए आते हैं।राज्यपाल ने कहा कि आप लोग अगर संकल्प ले तो हम भीख मांगने वाले लोगों को शिक्षा की तरफ ला सकते हैं और उन्हें शिक्षा दे सकते हैं। इसलिए एक दूसरे की मदद करना सीखें।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version