ग्रेटर नोएडा के दादरी में नेशनल कैपिटल पावर स्टेशन पर स्थापना दिवस समारोह 9 नवंबर, 2024 को मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) के सी मुरलीधरन और कर्मचारियों द्वारा एनटीपीसी गीत का गायन किया गया। इस अवसर पर मुरलीधरन, वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन एसोसिएशन, जागृति समाज की सदस्याएं और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा केक काटकर कर्मचारियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी गयी। इस अवसर पर मुरलीधरन एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सद्भावना और उल्लास के प्रतीक गुब्बारे भी छोड़े गये।

मुख्य महाप्रबंधक ने कर्मचारियों को दी बधाई
समारोह में अपने संबोधन में केसी मुरलीधरन ने कर्मचारियों को दादरी स्थापना दिवस की बधाई दी एवं एनटीपीसी दादरी के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए विद्युत स्टेशन द्वारा अर्जित उपलब्धियों का उल्लेख किया। मुरलीधरन ने टीम एनटीपीसी दादरी की कार्यसंस्कृति की प्रशंसा करते हुए कर्मचारियों के समर्पित सेवा भाव से कार्य करने की शैली एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।

ठेका श्रमिकों को किया गया सम्मानित
इस कार्यक्रम में ठेका श्रमिकों को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए पुरस्कारों से सम्मानित किया। साथ ही इस अवसर पर एनटीपीसी दादरी को 40 वर्ष पूर्ण होने पर एक पत्रिका का विमोचन मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) के सी मुरलीधरन और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया। जिसमें एनटीपीसी दादरी के 40 वर्षों के इतिहास का चित्रण किया गया था।

कार्यक्रम में मौजूद रहे अधिकारीगण
इस समारोह में एनटीपीसी दादरी के सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों, सीआईएसएफ के अधिकारी सहित जागृति समाज की सदस्याएं और यूनियन/एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version