ग्रेटर नोएडा के अल्फा 1 में जॉर्डन में एशियाई चैंपियनशिप जीतने वाले विजेता के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ये कार्यक्रम भाजयुमो नेता अन्नू पंडित ने अपने कार्यालय में आयोजित किया। जहां जॉर्डन में सीनियर एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता ग्राम जमालपुर निवासी पहलवान जोंटी भाटी का फूल मालाओं व शॉल पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस सम्मान कार्यक्रम के दौरान अन्नू पंडित द्वारा जोंटी भाटी को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के साथ ही स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।

सभी देशवासियों के लिए गर्व महसूस करने का पल- अन्नू
इस दौरान अन्नू पंडित ने कहा कि यह हम सभी देशवासियों के लिए गर्व महसूस करने का पल है। पूरे जनपद के लिए बड़ी उपलब्धि है। दुनिया भर में देश का नाम रोशन करने वाले यह ऊर्जावान युवा पहलवान हमारे रोल मॉडल हैं। जो देश के युवाओं को अपनी सेहत के प्रति जागरूक करने का काम करते हैं। कोच रणजीत पहलवान ने इस सम्मान समारोह को भाईचारे की मिसाल पेश करने वाला और युवा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई का स्वागत बताते हुए कहा कि भाई अन्नू पंडित अपने प्रशंसनीय कार्यों से सर्व समाज के चहेते हैं।

कार्यक्रम में मौजूद रहे युवा
इस मौके पर एडवोकेट विशाल नागर, सतेंद्र कुमार अधाना, एडवोकेट पवन पतलाखेड़ा,चमन कसाना, अभिषेक पहलवान, कालू पहलवान, अजय पहलवान, अतुल शर्मा, पहलवान रिंकू भाटी, इरशाद सैफी गुरु जी, संजीव ठकराल, श्रीचंद सेन गुरु जी, दुष्यंत चौधरी, नरेश भारद्वाज, राम किशोर पंवार, अतुल दीक्षित, अजीत सेन, अनिकेश कठेरिया, अंकित चौहान, अविनाश चौहान, गौरव ठाकुर, दीपक सेन, रोहित सेन, कनेहया गुप्ता, सपन पांडे, संतराम भाटी, अमित कौशिक, राकेश पांडे, संदीप पाल, मोहित कुमार, पवन पहलवान, सतेंद्र गुर्जर, गौरव राजावत, नरेश चौधरी, सम्मी चौधरी, अमित निगम, संदीप गोयल, पहलवान नासिर मलिक, दानिश सिद्दीकी, नरेश पंडित आदि के अलावा बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version