मुरादाबाद से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां मुरादाबाद के लोकसभा प्रत्याशी सर्वेश सिंह उर्फ राकेश सिंह का निधन हो गया. मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मुरादाबाद में कल वोटिंग के बाद सर्वेश सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया था। वह कैंसर से पीड़ित थे और मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें टिकट दिया था लेकिन वह चुनाव में कहीं नजर नहीं आए और पार्टी ने उनका चुनाव लड़ाया था। मौत से एक दिन पहले ही संसदीय सीट के लिए मुरादाबाद में मतदान हुआ था। वहीं सर्वेश सिंह की मौत से दूसरे चरण के मतदान से पहले शनिवार को भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है।

चार बार के विधायक और एक बार सांसद रहे सर्वेश सिंह
सर्वेश सिंह को राकेश सिंह के नाम से भी जाना जाता है. वह उत्तर प्रदेश के अनुभवी राजनीतिज्ञ माने जाते थे. वह ठाकुर (राजपूत ) जाति से ताल्लुक रखते थे. वह 1991 से 2007 और 2012 से 2014 तक ठाकुरद्वारा से पांच बार विधायक चुने गये थे. उनके बेटे सुशांत सिंह वर्तमान में बरहापुर से भाजपा विधायक हैं. उनका जन्म 23 दिसंबर 1952 को ठाकुरद्वारा से चार बार विधायक और अमरोहा से एक बार सांसद रहे राजा रामपाल सिंह के घर हुआ था. उन्होंने 26 मई, 1983 को कूकरा एस्टेट की कुँवरानी साधना सिंह से शादी की थी. उनकी एक बेटी और एक बेटा सुशांत सिंह है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version