Noida: नोएडा पुलिस द्वारा रविवार को एक्सप्रेस-वे और उसके आस-पास चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने आम से लेकर लग्जरी वाहनों की चेकिंग की।

PM मोदी के दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट

पुलिस द्वारा चलाया जा रहा चेकिंग अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रेटर नोएडा के दौरे की सुरक्षा को लेकर है। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए नोएडा पुलिस अलर्ट मोड में है। पीएम मोदी के आगमन की तैयारियां प्रशासन की तरफ से तेजी से शुरु कर दी गई हैं। इसी के मद्देनजर पुलिस ने भी संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र खुद टीम के साथ चेकिंग के लिए मौजूद रहे।

पुलिसकर्मियों को दिए गए निर्देश

पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई चूक न हो, इसके लिए पुलिसकर्मियों को साफ दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। इसी के साथ ही एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने भी संबंधित पुलिस कर्मियों को व्यवस्था को लेकर तमाम निर्देश दिए हैं।

11 सिंतबर को पीएम मोदी आने वाले हैं ग्रेटर नोएडा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को ग्रेटर नोएडा आने वाले हैं। पीएम मोदी ग्रेटर नोएडा में ‘सेमीकोन इंडिया 2024’ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इसलिए पुलिस अभी से ही पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है। वैसे खबर ये भी है, पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version