ग्रेटर नोएडा में सोमवार को किसानों और अधिकारियों के बीच वार्ता हुई. ये वार्ता जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस वार्ता में अपर जिलाधिकारी भूमि अर्जन, मुख्य विकास अधिकारी, एनटीपीसी के वरिष्ठ मुख्य महाप्रबंधक केसी मुरलीधरण, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन व अन्य अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा जी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे. अधिकारियों और किसानों के बीच हुई ये वार्ता बहुत ही सकारात्मक रही.

NTPC के अधिकारियों को डीएम ने दिए निर्देश
इस दौरान भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसानों की चली आ रही समस्याओं समान मुआवजा व समान नौकरी, ग्राम विकास, चिकित्सा, खेल कूद मैदान को विस्तार से रखा और हाई पावर कमेटी से वार्ता कराने के लिए समय की मांग की. जिलाधिकारी ने हाई पावर कमेटी की वार्ता के लिए आगे वरिष्ठ अधिकारियों से बात क़र जल्द ही वार्ता कराने का आश्वासन दिया. किसानों की तरफ से अनूप राघव ने वार्ता में संविदा रोजगार की बात रखी और ग्राम के विकास कराने के लिए एनटीपीसी ने प्रत्येक गांव से दो कार्य मांगे थे उन कार्यों की लिए बजट दिया जाए. जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि ग्राम विकास के लिए प्रधानों के खाते में ग्राम पंचायत आईडी लेकर पैसा ट्रांसफर किया जायेगा. सविदा के रोजगार को लेकर जिलाधिकारी ने एनटीपीसी के अधिकारियों से शीघ्र ही रोजगार देने की बात कही.

किसानों से किए वादे पूरे करना NTPC की जिम्मेदारी
वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि जो वादे किसानों से किये है वो वादे एनटीपीसी दिल्ली के अधिकारियों के साथ बात करके किये हैं वो अवश्य ही पूरे होंगे और उनको पूरा करने की जिम्मेदारी एनटीपीसी दादरी के अधिकारियों की है. इसमें जिलाधिकारी ने NTPC दादरी के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि किसानों की मांग जायज है. जिलाधिकारी ने एनटीपीसी दादरी के अधिकारियों से कहा कि किसानों की समस्या का निस्तारण करो. वहीं किसानों और अधिकारियों के बीच हुई ये वार्ता बहुत ही सकारात्मक रही और जल्द ही न्याय मिलेगा.

वार्ता में मौजूद रहे अधिकारी और किसान
इस मौके पर जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यापित, मुख्य विकास अधिकारी,और एनटीपीसी दादरी के वरिष्ठ मुख्य महाप्रबंधक केसी मुरलीधरण, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन, किसानों की तरफ से सुखवीर खलीफा, सचिन अवाना, अनूप राघव, गोपाल शर्मा, सतीश, मुकेश राणा, करण राघव, सतीश शिशोदिया, सौरभ आजाद आदि रहे.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version