Greater Noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो शातिर बदमाशों में पकड़ा है। जो लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। जब बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से बदमाश घूम रहे थे और पुलिस ने उन्हें रोका। तो बदमाशों ने पुलिस पर ही गोली चला दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी एक्शन लेते हुए दोनों को पकड़ लिया है।
चेकिंग के दौरान पकड़े गए बदमाश
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान शातिर बदमाशों को पकड़ा है। घटना की जानकारी देते हुए डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सूरजपुर पुलिस द्वारा शनिवार को मोजरबीयर गोल चक्कर के पास चेकिंग की जा रही थी। इस चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक बिना नंबर को मोटर साइकिल आते देखी। बाइक काफी गति में थी और इस पर दो लोग सवार थे। बाइक पर नंबर न होने के चलते पुलिस द्वारा बाइक को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन शातिरों ने पुलिस पर हमला कर दिया।
शातिरों संग हुई पुलिस की मुठभेड़
जब पुलिस द्वारा बाइक सवारों से रुकने के इशारा किया गया, तो रुकने की बजाय दोनों बदमाश वहां से भाग निकलने के लिए तेजी से आगे बढ़े और भागने के प्रयास के दौरान फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। साथ ही पुलिस पीछा करते हुए दोनों बदमाशों को पकड़ा। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, दोनों के पैर में गोली लगी है।
चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम
पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों अभियुक्तों की पहचान तपन मांझी पुत्र झारेश्वर मांझी और सपन मांझी पुत्र हरी पोदो मांझी के तौर पर हुई है, ये पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध तमंचा .315 बोर मय दो जिंदा कारतूस और 2 खोखा कारतूस, चोरी/लूटे गये 31 मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप, तीन सैट ईयरबर्ड व संदिग्ध मोटरसाइकिल स्पलेंडर बरामद की है।
पूछताछ के दौरान हुआ खुलासा
पुलिस को पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि उनके द्वारा थाना सूरजपुर क्षेत्र में मोबाइल लूट और चोरी की 4 घटनाएं की गई हैं। दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जो चोरी और लूट के मोबाइल फोन में ओ.टी.पी. जनरेट कर पीड़ित का पैसा भी ट्रांसफर कर लेते है। फिलहाल पुलिस ने दोनों को ईलाज के अस्पताल में एडमिट कराया है और साथ ही मिले सामान की जांच के साथ ही इनके आपराधिक इतिहास का पता कर रही है।