Noida: नोएडा के कैंब्रिज स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाली मासूम के संग डिजिटल रेप की घिनौनी वारदात सामने आने के बाद से मामला सुर्खियों में है। पुलिस, प्रशासन और अभिभावक स्कूल में मौजूद हैं। अभिभावक स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं। इस सब के बीच बड़ी खबर सामने आई है कि स्कूल के प्रिंसिपल की लापरवाही के चलते हुई घटना को देखते हुए स्कूल कमेटी ने प्रिंसिपल और हेड मिस्ट्रेस को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।

स्कूल प्रिंसिपल और हेड मिस्ट्रेस को किया गया बर्खास्त

स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन विक्रम रॉय ने जानकारी दी है कि इस घटना के सामने आने के बाद तत्काल प्रभाव से स्कूल प्रिंसिपल और हेड मिस्ट्रेस को हटा दिया गया है। कहा गया है कि प्रिंसिपल प्रीति सिरोही ने मामले में लापरवाही बरती थी। जिसके बाद प्रिंसिपल प्रीति सिरोही अभिभावकों के बीच कमेटी की मीटिंग में भी नहीं शामिल हुई थीं। जिसके बाद स्कूल मैनेजमेंट ने बड़ा एक्शन लेते हुए प्रिंसिपल प्रीति सिरोही को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।

क्लासरुम के अंदर भी लगाए जाएंगे CCTV

धर्मवीर सिंह (DIOS) ने बताया है कि स्कूल में भारी संख्या में अभिभावक मौजूद हैं। जोकि सीसीटीवी एक्सेस की मांग कर रहे हैं। अभिभावकों को तमाम बातों को स्कूल प्रशासन की तरफ से सुना और माना गया है। स्कूल के सीसीटीवी एक्सेस का मामला अभी तय नहीं है। सभी एक्शन 7 से 10 दिन के बीचो होंगे। हालांकि नए प्रिंसिपल पद को भरने में तीन से चार महीने के समय लग सकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक क्लासरुम के अंदर सीसीटीवी नहीं लगाए गए थे, लेकिन पहली बार क्लॉसरुम के अंदर भी सीसीटीवी इंस्टॉल किए जाएंगे।

तीन साल की मासूम संग हुई थी घिनौनी हरकत

कैंब्रिज स्कूल में 8 अक्टूबर को प्री नर्सरी की तीन साल की छात्रा के साथ सफाईकर्मी ने ‘डिजिटल रेप’ किया था। थाना सेक्टर 20 पुलिस ने आरोपी के साथ ही क्लास टीचर और सिक्योरिटी इंचार्ज को गिरफ्तार किया है। दरअसल घटना के बाद से बच्ची काफी गुमसुम रहने लगी थी। जिससे परेशान परिजनों ने जब डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट के साथ किसी ने छेड़छाड़ की है। बच्ची से पूछने पर पता चला कि सफाईकर्मी ने उसके साथ छेड़खानी की है। क्लास टीचर और एडमिन ने घटना को छिपाए रखा था। 10 अक्टूबर को थाना सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज करवाया गया था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version