Greater Noida: हमेशा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठते रहते हैं और कारनामे सामने आते हैं। लेकिन अब ग्रेटर नोएडा पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से 2 लोगों की जान बच गई। कार सवारों ने पुलिस की तारीफ करते हुए शुक्रिया किया।

पुलिसकर्मियों ने मिलकर बुझाई आग
दरअसल, दनकौर थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी गश्त कर रहे थे। तभी देखा कि एक कार में आग लगी है और ड्राइवर तेजी से अपने गंतव्य की ओर जा रहा है। पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर को रोकना चाहा लेकिन वह ध्यान नहीं दिया। इसके बाद करीब पुलिस ने एक किलोमीटर तक पीछा कर कार रोकी। इसके बाद बिलासपुर चौकी इंचार्ज की टीम ने कड़ी मशक़्कत के बाद आग पर क़ाबू पाया। जिसकी वजह से कार में सवार दोनों व्यक्ति बच गए।

कार में नीचे लगी थी आग
हालांकि कार का अगला हिस्सा पूरा जलकर राख हो गया। जानकारी के मुताबिक, आग कार में नीचे की तरफ लगी थी, जिसकी वजह से कार में सवार लोगों को पता नहीं चला। जान बचने पर कार सवारों ने पुलिसकर्मियों का धन्यवाद दिया। कहा, अगर आप लोग नहीं आते तो बड़ा हादसा हो सकता था और हम लोगों की जान भी जा सकती है।

बता दें कि कार में आग लगने की घटनाएं आए दिन नोएडा और एनसीआर में आती रहती है। चलती कार में आग लगने की घटनाएं सबसे अधिक गर्मियों के मौसम में आए थे। नोएडा और ग्रेटर नोएडा पुलिस समय-समय पर ऐसी घटनाओं को अपनी सक्रियता और सूझबूझ से रोकने के साथ लोगों की जान बचाती है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version