हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान में अब बस दो ही दिन शेष बचे हैं. वहीं हरियाणा में मतदान से पहले राज्य की 90 सीटों पर लड़ रही आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल फरीदाबाद के बाद अब करनाल के नीलोखेड़ी सीट से मैदान में उतरे आप कैंडिडेट ने मैदान छोड़ दिया है. आम आदमी पार्टी के करनाल की नीलोखेड़ी सीट से उम्मीदवार अमर सिंह ने बुधवार को पार्टी छोड़ दी. जिसके बाद अमर सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए. बता दें कि हरियाणा में गुरुवार यानी 3 अक्तूबर को चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा और 5 अक्तूबर को मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे.
कांग्रेस के विशेष प्रभारी बाजवा की मौजूदगी में ली सदस्यता
कांग्रेस की तरफ से नियुक्त किए विशेष प्रभारी प्रताप सिंह बाजवा की मौजूदगी में अमर सिंह ने सदस्यता ग्रहण की. वोटिंग के महज दो दिन पहले आप कैंडिडेट के पार्टी छोड़ने से आप को तगड़ा झटका लगा है. कांग्रेस में अमर सिंह के शामिल होने के मौके पर बाजवा ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि सिख समुदाय के अधिकांश लोगों ने अमर सिंह से अपील की थी, कि वे उन्हें वोट देना चाहते हैं. जिसके चलते अब अमर सिंह बीजेपी को किसान विरोधी, दलित विरोधी, पिछड़ा वर्ग विरोधी और जवान विरोधी होने का सबक सिखाना चाहते हैं. बता दें कि करनाल की नीलोखेड़ी सीट पर आम आदमी पार्टी ने अमर सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया था.
बीजेपी-कांग्रेस के बीच है कड़ा मुकाबला
करनाल जिले में आने वाली इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. कांग्रेस ने पिछली बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीते धर्म पाल गोंदर को टिकट दिया है. जबकि बीजेपी ने भगवान दास कबीरपंथी को मैदान में उतारा है. पिछली बार गोंदर ने यह सीट निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर जीत ली थी. तब गोंदर ने कबीरपंथी को 2222 वोटों से शिकस्त दी थी.