देशभर में गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। लेकिन उत्तर भारत गर्मी से झुलस रहा है। गर्मी के सितम से परेशान लोग आसमान की तरफ नजर गढ़ाएं है कि बारिश हो, तो मौसम में कुछ ठंडक आए। लेकिन मौसम विभाग ने तो आने वाले समय के लिए जो चेतावनी जारी की है, उससे पता चलता है कि अभी इस तपिश को और ज्यादा झेलना पड़ेगा।

मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 5 दिन में और बढ़ेगा तापमान

लोग बारिश का उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन आईएमडी ने जो रिपोर्ट बताई है, उसके मुताबिक आने वाले 5 दिन और भी कठिन होने वाले हैं। जिसका सबसे ज्यादा प्रकोप मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा को झेलना पड़ेगा। अगले 5 दिन यानी 22 मई तक लू चल सकती है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। साथ ही पश्चिम बंगाल, ओडिशा, महाराष्ट्र, गुजरात में 20 मई तक हीटवेव की चेतावनी दी है। IMD ने पारा 45°C के पार जाने की संभावना भी जताई है।

सबसे गर्म शहर यूपी में

उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी है, बीते दिनों पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पूर्वी हवाओं के चलने से कुछ जगह पर हल्की बारिश हुई थी। जिससे लोगों को राहत मिली थी, लेकिन अब गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है। शुक्रवार को देश में सबसे गर्म रही 5 शहरों में 2 यूपी के शहर रहे हैं। इसमें आगरा देश में दूसरा सबसे गर्म शहर रहा था। वहीं, आज उत्तर प्रदेश में अधिकतम पारा 47 डिग्री तक जा सकता है, जो इस सीजन में एक रिकॉर्ड होगा।

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट और रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने 18 से 21 मई तक राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, तो साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और गुजरात के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसलिए इस दौरान बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों का विशेष ख्याल रखना चाहिए और जरुरत न हो, तो 11 से 5 बजे तक घर से बाहर न निकले। मौसम विभाग ने राहत की भी एक खबर दी है कि 31 मई को मानसून केरल पहुंचेगा, यानी मानसून 28 मई से 3 जून के बीच कभी भी आ सकता है। तब जाकर लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version