Delhi: इन दिनों आईपीएल मैच खेला जा रहा है. जिसे लेकर लोगों में काफी क्रेज है. लेकिन इसी दौरान एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. गिल पर यह जुर्माना धीमी ओवर गति को लेकर लगाया गया है.

12 लाख का जुर्माना

वहीं, आईपीएल के एक बयान में कहा गया है कि आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था. इसलिए गिल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. दरअसल, शुभमन गिल की कप्तानी में मंगलवार को गुजरात टाइटंस को हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई सुपर किंग्स ने टीम को 63 रनों से हराया था. जबकि इससे पहले गुजरात टाइटंस ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था.

कप्तान के तौर पर पहला अपराध

बता दें कि, कप्तान के तौर पर गिल का यह पहला अपराध था. लेकिन अगर वह दूसरी बार ऐसे अपराध करते हैं तो उनपर 30 लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है. वहीं, तीसरी बार यह जुर्म करने पर गिल पर एक मैच का बैन भी लग सकता है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version