नोएडा से सटे बुलंदशहर में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से दो मंजिला पूरा मकान जमींदोज हो गया। वहीं, हादसे में पति-पत्नी समेत छह लोगों की मौत हो गई। हादसे के दौरान मकान में करीब 19 लोग मौजूद थे। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला।

ऑक्सीजन सिलेंडर सेट करते समय हुआ विस्फोट
जानकारी के मुताबिक, सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में गुलावठी रोड की आशापुरी कॉलोनी में निवासी राजुद्दीन की पत्नी रुखसाना रुखसाना एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थीं। परिजन सोमवार शाम को रुखसना को अस्पताल से घर में शिफ्ट किया था। घर आने के बाद रुखसाना को सांस लेने में समस्या होने लगी, इस पर पर ही सिलेंडर से ऑक्सीजन परिजन लगाने लगे। इस दौरान सिलेंडर सेट नहीं हुआ और विस्फोट हो गया।

11 लोगों को किया गया रेस्क्यू
सिलेंडर के विस्फोट होते ही दो मंजिला पूरा मकान भरभराकर गिर गया। मलबे में कई लोग दब गए। स्थानीय लोगों की की सूचना पुलिस-प्रशासन को दी। इसके बाद पुलिस फोर्स, दमकल विभाग और अधिकारी मौके पर पहुंचे। JCB की मदद से लिंटर हटाया गया। डीएम चंद्र प्रकाश सिंह के मुताबिक 11 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है।

हादसे में इनकी हुई मौत, सीएम योगी ने घटना का लिया संज्ञान
मलबे मे दबने से राजुद्दीन (58), पत्नी रुखसाना (45), बेटा 26 वर्षीय आस मोहम्मद, बेटा सलमान (11), बहू तमन्ना (24) और उसकी बेटी हिफजा (3) को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचा गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अभिषेक सिंह के अनुसार, पुलिस प्रशासन की ओर से रेस्क्यू जारी है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वहीं, CM योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के समुचित इलाज के लिए भी निर्देश दिए।

विस्फोट के धमाके से दहली कालोनी
अचानक हुए धमाके से पड़ोसियों के साथ कॉलोनी के लोग सहम उठे। घरों से बाहर निकले और मौके की ओर दौड़ पड़े। कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने बताया कि विस्फोट की आवाज से ऐसा लगा कि किसी ने बम गिरा दिया हो। काफी दूर तक मकानों में रहने वालों को ऐसा महसूस हुआ, जैसे भूकंप आया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version