सलमान खान और बिश्नोई समाज के बीच विवाद की शुरु साल 1998 में हुई थी, जब सलमान फिल्म हम साथ-साथ हैं कि शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार पर निकले थे। काले हिरण के शिकार के खिलाफ सलमान पर एफआईआर हुई, कोर्ट में सुनवाई हुई, फिर 5 साल की सजा हुई, लेकिन फिर मामला हाईकोर्ट पहुंचा और अब भी फैसले का इंतजार है। लेकिन इस सब से बिल्कुल अलग लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान से बदले की ठानी है। लेकिन सलमान खान को इससे निजाद महज एक मांफी से मिल सकता है। क्या है पूरा बात, चलिए आपको बताते हैं…

मांफी मांगने से बच सकती है सलमान खान की जान!

बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद से सलमान खान और लॉरेंस गैंग का विवाद एक बार फिर से चर्चा में है, वहीं हाल ही में सलमान खान और काले हिरण केस को लेकर सलमान खान की उस समय की गर्लफ्रेड सोमी अली ने बात की थी। अनूप जलोटा ने भी इसका जिक्र करते हुए कहा था कि सलमान खान ने काला हिरण मारा या नहीं मारा, इसे छोड़ देना चाहिए। सलमान खान को बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांग लेनी चाहिए। ये अब ईगो की बात नहीं है। आपको बता दें, लॉरेंस गैंग की तरफ से सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई है।

मंदिर में माफी मांगने से बच सकती हैजान

बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से एक स्टेटमेंट वायरल हो रहा है। लॉरेंस बिश्नोई इस वीडियो में कहता दिख रहा है कि सलमान खान को राजस्थान के बीकानेर स्थित एक मंदिर में आकर माफी मांगनी होगी। वहीं बिश्नोई समाज ने भी सलमान खान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। समाज के सदस्यों का कहना है कि सलमान खान ने अपराध किया है और उन्हें समाज के नियमों का पालन करते हुए माफी मांगनी चाहिए।

मुकाम गांव में स्थित है बिश्नोई समाज का खास मंदिर

लॉरेंस बिश्नोई ने जेल के अंदर से कुछ दिन पहले मीडिया से बात करते हुए सलमान खान को लेकर एक इंटरव्यू दिया था। इस वीडियो में लॉरेंस बिश्नोई ने बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि सलमान खान को मुक्ति धाम मुकाम, बिश्नोई मंदिर में जाकर माफी मांगी होगी। आपको बता दें, मुकाम एक गांव है और बिश्नोई समुदाय का मुकाम मुक्ति धाम मंदिर का सबसे पवित्र स्थल है, जो बीकानेर-जोधपुर राज्य राजमार्ग 20 पर लगभग 10 मील (16.09 किमी) की दूरी पर स्थित है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिश्नोई समाज ने सलमान खान को 26 साल पुराने विवाद को समाप्त करने के लिए मुकाम धाम स्थित गुरु जम्भेश्वर महाराज की समाधि स्थल मंदिर में आकर माफी मांगने का ऑफर दिया है। यह मंदिर सलमान के मुंबई स्थित घर से लगभग 1000 किलोमीटर दूर स्थित है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version