Greater Noida: रबूपुरा में यमुना प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित भूमि इन दिनों खनन माफियाओं के लिए कुबेर का खजाना साबित हो रही है। रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर खनन माफिया द्वारा रातों-रात अधिसूचित भूमि पर गहरे गड्ढे बनाते हुए प्रतिदिन लाखों रुपए की कमाई का जरिया बन चुकी है। स्थानीय प्रशासन से लेकर खनन विभाग व यमुना प्राधिकरण भी मूकदर्शक बना हुआ है।

गार्ड की तैनाती के बावजूद खनन जारी
लोगों की माने तो यमुना प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित भूमि की रखवाली के लिए सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए गए हैं। इसके बावजूद भी बड़े पैमाने पर अधिग्रहित भूमि से मिट्टी चोरी का खेल धड़ल्ले से जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन के एवज में स्थानीय पुलिस व सुरक्षाकर्मियों को सुविधा शुल्क के रूप में मोटी रकम भूमाफिया द्वारा दिया जाता है।

रात के अंधेरे में करते हैं खनन
ग्रामीणों का कहना है कि भूमाफिया की मजबूत राजनीतिक पकड़ व स्थानीय प्रशासन से सांठगांठ के चलते विभागीय अधिकारी कार्रवाई करने से बचते नजर आते हैं और जांच का हवाला देकर पल्ला झाड़ लेते हैं। माजरा निलोनी शाहपुर स्थित अधिसूचित भूमि खनन माफिया के निशाने पर है। जिसमें एक सप्ताह से खनन माफिया जमकर खनन किया जा रहा है।

प्रशासन से मिलीभगत की आशंका
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से अधिसूचित भूमि व किसानों की भूमि पर माफिया की सेंधमारी चल रही है। अधिसूचित भूमि के साथ ही किसानों की भूमि से जबरन मिट्टी चोरी किए जाने के मामले भी प्रकाश में आ चुके हैं। जिसकी शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी और स्थानीय प्रशासन द्वारा उल्टा शिकायत कार्यकर्ता को ही डरा धमकाकर समझौता का प्रयास किया जाता है। हालांकि इस मामले में कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version