नोएडा में एक मासूम की खेल-खेल में ही जान चली गई. दरअसल मासूम अपने छोटे भाई के साथ दुपट्टे का झूला बनाकर खेल रही थी. इसी दौरान खेल-खेल में दुपट्टा उलझ कर बच्ची के लिए फंदा बन गया और मासूम की जान चली गई. परिजनों को घटना की जानकारी तब हुई जब बच्ची के 5 वर्षीय भाई ने शोर मचाना शुरू किया. आनन-फानन में मासूम को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ऐसे हुआ हादसा
दरअसल थाना सेक्टर-39 पर असलम पुत्र वजीर अहमद निवासी खजूर कॉलोनी, सदरपुर द्वारा सूचना दी गई, कि उसकी बेटी उम्र 9 साल जो उसके बेटे उम्र 5 साल के साथ छत पर खेलते समय दुपट्टा से झूला बनाकर झूल रही थी। झूलते-झूलते दुपट्टा फंदे में बदल गया और बच्ची की गर्दन उसमें फंस गई. उसके बेटे द्वारा शोर मचाया गया तो पड़ोसियों की नजर छत पर बच्ची की ओर गई. जिनके द्वारा बच्ची की माता को घटना के बारे में अवगत कराया गया. परिजन बच्ची को उतारकर अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों द्वारा बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया. थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा चुकी है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version