हर राजनीतिक पार्टी को बागी नेताओं से अक्सर निपटना पड़ता ही है. हाल फिलहाल हरियाणा विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी कांग्रेस को बागियों की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. जहां भाजपा के 19 बागी 15 निर्वाचन क्षेत्रों में तो वहीं कांग्रेस के 29 बागी 20 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें दिलचस्प बात ये है कि कांग्रेस 7 निर्वाचन क्षेत्रों में 12 असंतुष्टों को मनाने में सफल रही है. भाजपा के बागियों ने भी छह निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अनुरोध पर अपना नामांकन वापस ले लिया. यहां तक कि कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और सीएम नायब सिंह सैनी असंतुष्टों से पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में अपना नामांकन वापस लेने अपील करते तक देखे गए.

बीजेपी के 19 बागियों ने वरिष्ठ नेताओं की अपील की अनसुना
वहीं 19 बागियों ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा की गई अपील को अनसुना कर दिया. जो कि 15 निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी के उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. प्रमुख उद्योगपति सावित्री जिंदल का नाम भाजपा के असंतुष्टों में एक हैं. जिन्हें पार्टी ने हिसार विधानसभा क्षेत्र से टिकट देने से इनकार कर दिया था. बता दें कि जिंदल और गौतम सरदाना पार्टी उम्मीदवार डॉ. कमल गुप्ता के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं अन्य भाजपा बागी जिनके पार्टी को नुकसान पहुंचाने की उम्मीद है. उनमें रानिया से रणजीत सिंह, तोशाम से शशि रंजन परमार, गन्नौर से देवेन्द्र कादयान, पृथला से नयन पाल रावत और दीपक डागर, लाडवा से संदीप गर्ग, भिवानी से प्रिया असीजा, रेवाडी से प्रशांत सन्नी, सफीदों से बच्चन सिंह और जसवीर देशवाल, बेरी से अमित, महम से राधा अहलावत, झज्जर से सतबीर सिंह, पूंडरी से दिनेश कौशिक, कलायत से विनोद निर्मल और आनंद राणा और इसराना से सत्यवान शेरा का नाम शामिल है.

कांग्रेस में बागियों की संख्या बीजेपी के मुकाबले ज्यादा
वहीं कांग्रेस पार्टी में बीजेपी की तुलना में ज्यादा बागी हैं. जिनमें से 29 बागी पार्टी प्रत्याशियों को 20 विधानसभा क्षेत्रों में चुनौती दे रहे है. जिनमें पृथला से नीटू मान, पटौदी से सुधीर चौधरी, कोसली से मनोज, कलायत से सतविंदर, अनीता ढुल, दीपक और सुमित, गुहाला से नरेश धांडे और डालूराम, गोहाना से हर्ष छिकारा, जींद से प्रदीप गिल, झज्जर से संजीत, उचाना कला से वीरेंद्र घोघड़िया और दिलबाग सांडिल, बहादुरगढ़ से राजेश जून, बरवाला से संजना सातरोड, पानीपत (शहरी) से रोहिता रेवड़ी, पानीपत (ग्रामीण) से विजय जैन, भिवानी से अभिजीत और नीलम अग्रवाल, बड़ौदा से कपूर नरवाल, भवानीखेड़ा से सतबीर रतेरा, तिगांव से ललित नागर, बल्लभगढ़ से शारदा राठौड़, अंबाला कैंट से चित्रा सरवारा, पुंडरी से रणधीर गोलन, सज्जन ढुल, सतबीर और सुनीता बतान का नाम शामिल है. बता दें कि 48 असंतुष्टों सहित कुल 1031 उम्मीदवार इस बार के चुनाव में मैदान में हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version