ग्रेटर नोएडा: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 35 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्रस्ताव प्राप्त करने के बाद योगी सरकार एक और बड़े आयोजन की तैयारी में जुट गई है। सितंबर महीने में आयोजित होने जा रहे इंटरनेशनल ट्रेड शो में दुनिया भर से इन्वेस्टर्स ग्रेटर नोएडा पहुंचने वाले हैं।

ट्रेड शो में 40 सेक्टर पर होगा फोकस

इनमें क्रेडिट गारंटी स्कीम फॉर माइक्रो एंड स्माल इंटरप्राइजेज, डिजिटल इंडिया मिशन, नमामी गंगे जलशक्ति, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, यूपी पॉवर कॉर्पोरेशन, आईटी एवं स्मार्ट सिटी मिशन, नेशनल एससी एसटी हब स्कीम, खादी ग्रामोद्योग विकास योजना, इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन स्कीम, एजुकेशन सेक्टर, डिफेंस कॉरीडोर, रूरल एंड अर्बन डेवलपमेंट स्कीम, यूपी पुलिस एसोसिएशन, स्पोर्ट्स सेक्टर, फिशरी एंड एनिमल हस्बैंड्री, हाईवे एंड इंडस्ट्रियल पार्क डेवलपमेंट अथॉरिटी, ई कॉमर्स एंड बैंकिंग, यूपीएसआईडीसी, एग्रीकल्चर एंड हॉर्टीकल्चर, जीआई टैग, आंत्रप्रेन्योरशिप एंड स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम, नेशनल मैन्यूफैक्चरिंग कंपटीटिवनेस प्रोग्राम, प्रोक्यूरमेंट एंड मार्केटिंग सपोर्ट स्कीम, हैंडलूम एंड टेक्स्टाइल, पीएम इम्प्लॉइमेंट जेनरेशन प्रोग्राम, ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया, खिलौना उद्योग, ओडीओपी, एमएसएमई क्लस्टर डेवलपमेंट, ग्लास एंड मार्बल इंडस्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री, रिटेल इंजीनियरिंग एंड मैन्यूफैक्चरिंग, वेयर हाउस एंड लॉजिस्टिक्स, लेदर इंडस्ट्री, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर, फूड प्रोसेसिंग एंड डेयरी प्रोडक्ट, रिन्यूवेबल एनर्जी एंड इलेक्टिक व्हीकल, हेल्थ एंड वेलनेस और फिल्म सेक्टर शामिल है।

ODOP आइटम्स के लिए अलग स्टाल

प्रदेश के सभी 75 जिलों के ओडीओपी आइटम्स के लिए अलग-अलग स्टाल के जरिए उनका प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें मुरादाबाद के पीतल के बर्तन, आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी, कन्नौज का इत्त, बांदा और बाराणसी के सिल्क आइटम्स, लखनऊ के चिकनकारी को भी खासी अहमियत दी जाएगी।

इंडिया एक्सपो सेंटर में होगा ट्रेड शो का आयोजन

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में 21 से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन होगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version