Lucknow: 2017- 18 बैच के 17 कई आईपीएस अफसरों को नई तैनाती और जिम्मेदारी मिली है। इसमें गौतमबुद्ध नगर कमिश्रेट में तैनात दो अधिकारी भी शामिल हैं। एडीसीपीपुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर में तैनात अनिल कुमार यादव को लखनऊ में डीसीपी की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह एडीसीपी साद मियां खान को प्रमोट करते हुए नोएडा कमिश्रेट में एसपी बनाया गया है। वहीं, कानपुर नगर के एडीसीपी लाखन सिंह यादव को डीसीपी कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर में तैनात किया गया है।

इसी तरह लखनऊ में एडीसीपी सैयद अली अब्बास को आगरा में डीसीपी, चौथी वाहिनी पीएसी प्रयागराज में सेनानायक प्रताप योगेंद्र यादव को पीटीसी मुरादाबाद में एसपी, गोरखपुर रेलवे पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह को लखनऊ में भ्रष्टाचार निवारण संगठन का एसपी बनाया गया है। वहीं, एडीसीपी कानपुर नगर आरती सिंह को डीएसपी का चार्ज दिया गया है. एडीसीपी अंकित शर्मा को डीएसपी बनाया गया है। वहीं एडीसीपी पुलिस कमिश्नर वाराणसी में तैनात चंद्रकांत मीणा को डीसीपी बनाया गया. एडीसीपी आगरा सूरज कुमार राय को डीसीपी, एडीसी सैयद अली अब्बास को डीसीपी बनाया गया है.

मनीष कुमार शांडिल्यल जो एडीसीपीपुलिस कमिशनरेट वाराणसी में तैनात थे, उन्हें सेनानायक चौथी वाहिनी पीएसी प्रयागराज बनाया गया है. बरेली में अपर पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी से यूपीएसएसएफ लखनऊ में सेनानायक के पद पर तैनात किया गया है. अभिषेक भारती जो प्रयागराज में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नरेट पुलिस उपयुक्त के पद पर थे, उन्हें प्रयागराज में ही पुलिस उपयुक्त बनाया गया है। संदीप कुमार मीणा जो मुरादाबाद में ग्रामीण अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे, उन्हें पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर में तैनात किया गया है. संतोष कुमार मीणा जो कानपुर नगर में अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त के पद पर तैनात थे, उन्हें दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर में सेनानायक के पद पर तैनात किया गया है।

ओमप्रकाश यादव जो सेनानायक यूपीएसएसएफ लखनऊ के पद पर तैनात थे, उन्हें पुलिस अधीक्षक पीटीसी सीतापुर के पद पर तैनात किया गया है. दयाराम जो सेनानायक दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर में तैनात थे उन्हें पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ बनाया गया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version