90 के दशक की खूबसूरत अदाकारा, जो न सिर्फ अपने एक्टिंग करियर को लेकर बल्कि अपने स्टाइल ऑइकन होने की वजह से भी सुर्खियों में रहीं। यूं तो कपूर खानदान का फिल्म इंडस्ट्री पर राज किसी से छुपी बात नहीं है, लेकिन करीश्मा कपूर ने अपने करियर के साथ की कई अदाकाराओं को टक्कर दिया। आज यानी कि 25 जून को करिश्मा अपना जन्मदिन मना रही हैं।

वो साल 1974 था और तारीख 25 जून, जब मुंबई में एक्टर रणधीर कपूर और एक्ट्रेस बबीता कपूर के यहां पर 90’s की रानी करिश्मा कपूर का जन्म हुआ।

करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए अपनी पढ़ाई भी बीच में ही छोड़ दी थी। करिश्मा बचपन में श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित जैसी बड़ी एक्ट्रेसेस से इंस्पायर थीं, उन्होंने सिर्फ 16 साल की उम्र में साल1991 में आई ‘प्रेम कैदी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया।

करिश्मा का करिश्मा बॉलीवुड में धीरे-धीरे छाने साल 1992 में ही वो दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ के साथ फिल्म ‘पुलिस ऑफिसर’ में नजर आईं, फिर गोविंदा के साथ फिल्म राजा बाबू में नजर आईं।

करिश्मा कपूर के करियर में फिल्म ‘राजा हिन्दुस्तानी’ मील का पत्थर साबित हुई। साल 1996 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था, इसमें करिश्मा कपूर और आमिर खान के बीच फिल्माए गए किसिंग सीन की भी खूब चर्चा हुई थी। इस फिल्म के बाद करिश्मा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हो गईं। फिर तो उन्होंने हिट फिल्मों की लाइन लगा दी। अंदाज, कुली नं 1, जुड़वा, हीरो नं. 1, बीवी नं 1, हसीना मान जाएगी, दुल्हन हम ले जाएंगे, चल मेरे भाई, साजन चले ससुराल उनकी सुपरहिट फिल्में है, जिससे वो 90 के दशक में एकतरफा राज करने वाली अदाकारा बनीं।

ये बात भी किसी से छुपी नहीं है कि करिश्मा की शादी अभिषेक बच्चन से होने वाली थी, दोनों की सगाई भी हो चुकी थी। लेकिन यह रिश्ता किसी वजह से टूट गया था।

इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली थी। लेकिन यह रिश्ता भी 13 सालों के बाद साल 2016 में तलाक के साथ खत्म हो गया था। इस शादी से करिश्मा के दो बच्चे बेटा कियान राज कपूर और बेटी समायरा कपूर हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version