आज मुसलमानों के त्योहार मुहर्रम की देशभर में धूम है। मुस्लिम समुदाय के लोग इस दिन हुसैन की शहादत को याद करते हैं और साथ ही ‘या हुसैन’ के नारे लगाते हैं। नोएडा के सेक्टर 12 में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने मुहर्रम के अवसर पर जुलूस निकाला।

‘या हुसैन’ के नारे के साथ निकाला जुलूस

नोएडा के सेक्टर 12 में मुस्लिम समाज के लोगों ने मुहर्रम के मौके पर जुलूस निकाला। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस भीड़ में बच्चे, जवान और बुजुर्ग भी शामिल थे। इस दौरान अजदारो ने ‘या हुसैन’ ने नारे भी लगाए। जुलूस के दौरान माइक और स्पीकर का भी इस्तेमाल किया गया था, जिसके इस्तेमाल से नारे लगाए गए। अजदारो ने हुसैन की शहादत को भी याद किया। 

मुस्लिम समाज के लिए क्या है मुहर्रम की महत्ता?

मुहर्रम के महीने की दसवीं तारीख को पैगंबर मोहम्मद के नाती इमाम हुसैन शहीद हुए थे। इस गम में हर साल अशुरा के दिन ताजिए निकाले जाते हैं जो कि शोक का प्रतीक होता है। इसी कारण इस महीने को शोक का महीना भी कहते हैं। इस दिन शिया समुदाय मातम मनाता है और सुन्नी समुदाय रोजा-नमाज करके अपना दुख मनाता है। इसी को निभाते हुए सेक्टर 12 में मुस्लिम समाज ने काले कपड़े पहनकर जुलूस निकाला।

मुसाफिरों में बांटा पानी और फ्रूटी

जुलूस के साथ ही अजदारो ने इस मौके पर राहगीरों को पानी और फ्रूटी भी बांटी। मुहर्रम के जुलूस में कई बार लोग इस तरह से खाद्य सामाग्री बांटते नजर आते हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version