क्या आप भी नोएडा में प्रॉपर्टी लेने की सोच रहे हैं. अगर हां तो इस खबर को पढ़कर आपको भी तगड़ा झटका लगने वाला है. जिसकी वजह ये है कि गौतमबुद्ध नगर जिले में जल्द ही सर्किल रेट बढ़ने वाले हैं. वहीं प्रशासन सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी में लगा हुआ है. जिसके बाद नोएडा में प्रॉपर्टी खरीदना महंगा हो जाएगा.

सर्किल रेट में 50 फीसदी तक बढ़ोत्तरी का अनुमान
गांव और नगरीय क्षेत्र की फ्री होल्ड प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के रेट में 25 से 30 फीसदी की बढ़ोत्तरी होने का अनुमान जताया जा रहा है. इसके अलावा फ्री होल्ड वाली कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के सर्किल रेट की बात करें तो इसमें भी 50 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी की जा सकती है. हालांकि इन दरों पर अभी अंतिम फैसला होना अभी बाकी है. वर्तमान में नोएडा सेक्टर 14 में सर्किल रेट 1.1 लाख प्रति वर्गमीटर है. जबकि सेक्टर 19 में ये रेट 79200 रु है. ग्रेटर नोएडा के अल्फा 1, 2 और गामा 2 में 37 हजार रुपए सर्किल रेट है. आपको बता दें कि गाजियाबाद में कुछ समय पहले सर्किल रेट बढ़ाया गया है.

5 सालों से नहीं बढ़ा सर्किल रेट
नोएडा में पिछले पांच सालों से सर्किल रेट अपनी जगह पर बना हुआ है. कुछ लोग सर्किल रेट बढ़ने से इसलिए परेशान हैं क्योंकि आगे जो लोग अपने फ्लैट या अन्य प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराएंगे, तो उनको अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी. हालांकि इस मामले में प्रशासन लोगों की शिकायतों की सुनवाई जरूर करेगा.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version