श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदने के बाद अंडर-19 टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है. ये मुकाबला 8 दिसंबर को खेला जाएगा. जहां भारत और बांग्लादेश की टीमें खिताबी जंग में आमने-सामने होंगी.

वैभव ने अपनी पारी से जीता सबका दिल
13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर से अपनी पारी से सबका दिल जीत लिया है, दरअसल लंकाई गेंदबाजों के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का बल्ला खूब गरजा. वैभव ने टीम इंडिया के लिए पारी का आगाज करते हुए वैभव ने 36 गेंद में 67 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में वैभव ने 6 चौके और 5 दमदार छक्के भी लगाए. वैभव ने आयुष महात्रे के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 91 रनों की पार्टनरशिप की. आयुष महात्रे ने 28 गेंद में 34 रनों की पारी खेली. वैभव और आयुष के आलावा टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी में आंद्रे सिद्धार्थ ने भी 22 रनों का योगदान दिया.

कप्तान मो. अमान ने दिलाई छक्के से जीत
जबकि कप्तान मोहम्मद अमान ने भी 26 गेंद में नाबाद 25 रन बनाए. कप्तान अमान ने सिक्स लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. इस तरह भारत ने आसानी से सेमीफाइनल को जीतकर फाइनल में एंट्री की. बता दें श्रीलंका के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. इनमें से दो बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए. भारत के लिए चेतन शर्मा ने 3 विकेट लिए. जबकि किरण चोरमाले और आयुष म्हात्रे ने दो-दो विकेट लिए. युधाजित गुहा और हार्दिक राज के खाते में एक-एक विकेट आया. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा वैभव की रही, जिन्होंने धूमधड़ाका करके मैदान में सबको अपनी पारी का दीवाना बना दिया, अब उनकी पारी देख राहुल द्रविड़ भी गदगद हो उठे होंगे

धमाकेदार पारी के लिए मिला प्लेयर ऑफ द मैच
आपको बता दें वैभव जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखकर फैंस को अंदाजा था कि वो इस बार शतक जरूर लगाएंगे लेकिन उन्हें लंका के प्रवीण ने बोल्ड कर दिया, भले ही सूर्यवंशी तिहरे आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए लेकिन उनकी धुआंधार पारी के दम पर टीम इंडिया 21 ओवर में ही जीत गई. वैभव सूर्यवंशी को उनकी धमाकेदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया. जिसके बाद वैभव की चर्चा चारों ओर छाई हुई है, क्योंकि वैभव का बल्ला पहले दो मैचों में नहीं चला था. वो जापान और पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप रहे थे लेकिन इसके बाद इस खिलाड़ी ने UAE के खिलाफ 46 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए और अब उन्होंने सेमीफाइनल मैच में भी हाफसेंचुरी जड़ दी. जिसने सबका दिल जीत लिया, इतना ही नहीं इस एशिया कप में सूर्यवंशी ने दो मैचों में 11 छक्के लगा दिए हैं. जिसने फैंस को भी हैरान कर दिया है, एक्सपर्ट्स की मानें तो वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी का यही स्टाइल रहा तो वो और विस्फोटक बल्लेबाज बन जाएंगे. बता दें इस बार 13 साल के वैभव सूर्यवंशी IPL में भी अपना कमाल दिखाते हुए नजर आएंगे, उन पर इस बार राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये का दांव लगाया है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version