Noida: नोएडा में एक बार फिर लिफ्ट अटकने का मामला सामने आया है। नोएडा सेक्टर 144 की एक सोसाइटी में देर रात अचानक लिफ्ट अटक गई। जिससे लिफ्ट के अंदर करीब 20 मिनट तक 3 लोग फंसे रहे। सोसाइटी के लोगों ने नोएडा प्राधिकरण से कार्यवाही की गुहार लगाई है। वहीं, लिफ्ट में फंसे लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Gulshan Botnia सोसाइटी मे फंसी लिफ्ट
पुलिस के मुताबिक, थाना सेक्टर 142 क्षेत्र अंतर्गत गुलशन बोटेनिया सोसाइटी की लिफ्ट तकनीकी खराबी के कारण गुरुवार देर रात्रि 22.30 बजे F टावर में नीचे से ऊपर जाते समय गेट पूरी तरह नहीं खुल पा रहा था। जिसकी वजह से लिफ्ट के अंदर तीन लोग फंसे रहे। लिफ्ट में फंसे लोगों की शिकायत करने पर लगभग 20 मिनट बाद गेट को खोलकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जानकारी की गई है। लिफ्ट की सर्विस मरम्मत आदि मेंटेनेंस विभाग द्वारा कर दी गई है, अब कोई समस्या आदि नहीं है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वहीं, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लिफ्ट में फंसे लोग कैसे मदद के लिए पुकार रहे हैं। कुछ लोग लिफ्ट में फंसे हुए हैं और गेट आधा खुला हुआ है। जिसकी वजह से न कोई अंदर जा सकता है और न ही कोई बाहर आ सकता है.