मथुरा के रहने वाले बाल संत और धार्मिक प्रवक्ता को यूट्यूबर्स द्वारा ट्रोल किए जाने के बाद अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है। अभिनव की मां ज्योति अरोड़ा ने मथुरा कोतवाली पुलिस में इसको लेकर केस दर्ज कराया है। शिकायत के आधार पर पुलिस भी जांच-पड़ताल में जुट गई है।

मथुरा कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया केस
 अभिनव अरोड़ा की मां ने लिखित तहरीर में एसएचओ को संबोधित करते हुए लिखा, “सर, मेरे नाबालिग बेटे अभिनव अरोड़ा (धार्मिक वक्ता) को इस महीने की शुरुआत से ही 7 यूट्यूबरों के द्वारा ट्रोल किया जा रहा है। अभद्र कंटेंट के वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। जिनकी वजह से उन्हें काफी समय से धमकी भरे कॉल मिल रहे हैं। हमें जान से मारने की धमकी भी मिल रही हैं। उन्होंने शिकायत में बताया कि सोमवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से भी धमकी मिली है। ज्योति ने पुलिस को धमकी भरे कॉल आने वाले नंबर को नंबर भी पुलिस को दिया है।

सात यूट्यूबर्स के खिलाफ भी दी थी शिकायत
गौरतलब है कि इससे पहले सोशल मीडिया पर अभिनव को बदनाम करने का आरोप लगाकर सात यूट्यूबर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। अभिनव की मां ने एसएसपी के पास सात यूट्यूबर्स और अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने कहा है कि आरोपियों ने एक आपराधिक साजिश के तहत अभिनव अरोड़ा को बदनाम और परेशान करने के लिए ये काम किया है। यूट्यूबर्स ने जानबूझकर सनातन धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने और अपमानित करने के उद्देश्य से वीडियो बनाए थे। वीडियो के माध्यम से हिन्दू धर्म की प्रथाओं और विश्वासों के खिलाफ नफरत फैलाने का काम किया है। वीडियोज ने न केवल उनके बेटे की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है बल्कि उसकी दिनचर्या को भी प्रभावित किया है। अभिनव अब बिना डर के अपनी धार्मिक प्रथाओं का पालन नहीं कर पा रहा है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version