ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह ने औचक निरीक्षण किया। वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह ने गुरुवार सुबह छह बजे 130 मीटर रोड की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सर्विस रोड पर गंदगी दिखी। साथ ही सफाईकर्मी व सुपरवाइजर भी नदारद दिखे, जिसके चलते संबंधित फर्म एंटोनी वेस्ट हैंडलिंग सेल प्राइवेट लिमिटेड पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही सुपरवाइजर का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।

सफाईकर्मियों से बात कर दूर की नाराजगी
इसके बाद वरिष्ठ प्रबंधक ने सिग्मा वन पहुंचे। वहां कुछ सफाईकर्मी सुपरवाइजर से नाराजगी के चलते काम नहीं कर रहे थे। उनसे बातचीत कर नाराजगी दूर करते हुए सफाई कार्य को शुरू कराया। सेक्टर अल्फा वन में कूड़े के ढेर पर नाराजगी जताते हुए नियमित रूप से कूड़ा हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने सेक्टर ईकोटेक थ्री और चार मूर्ति चौक के आसपास के एरिया का भी निरीक्षण कर सफाई का जायजा लिया। चेतराम सिंह ने औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहने की बात कही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version