चार महीने थाईलैंड में अय्याशी काटने के बाद आखिरकार रवि की गिरफ्तारी हो गई। उस पर नोएडा की सेक्टर 39 कोतवाली में सामूहिक दुष्कर्म और ग्रेटर नोएडा की बीटा दो कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज है। गैंगस्टर एक्ट की जांच नालेज पार्क कोतवाली से हो रही है। इस वजह से नॉलेज पार्क कोतवाली में स्क्रैप माफिया रवि काना बुधवार दोपहर 12 बजे से छह मई को दोपहर 12 बजे तक रवि पुलिस रिमांड में रहेगा। जिला न्यायालय ने पांच दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की है। काजल के रिमांड अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी है। आपको बता दें कि केस दर्ज होते ही रवि थाईलैंड भाग गया था।

पुलिस ने तैयार की 100 सवालों की भारी भरकम लिस्ट
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने रवि से पूछताछ के दौरान के लिए 100 सवालों की लिस्ट तैयार की है। यह सवाल ऐसे है जिनका रवि को जवाब देना होगा। इससे अलग रवि के निजी जिंदगी के ऊपर भी पुलिस ने कई सवाल तैयार किए हैं। स्क्रैप माफिया रवि से पुलिस उसकी भाभी बेवन नागर के बारे में भी पूछताछ करेगी। उसकी गैंग में क्या भूमिका थी। पुलिस का मानना है कि पूछताछ के दौरान अरबों के काले साम्राज्य का बहुत बड़े राज से पर्दा उठ सकता है।

कड़ी पुलिस सुरक्षा में नॉलेज पार्क कोतवाली लाया गया रवि
स्क्रैप माफिया रवि काना के अधिवक्ता ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा था कि रवि पर हमला हो सकता है। उसकी कुख्यात सुंदर भाटी से दुश्मनी है। इसी वजह से मंगलवार को रिमांड अर्जी पर सुनवाई विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई। रवि को जिला न्यायालय नहीं लाया गया था। पुलिस रिमांड के दौरान रवि काना से पूछताछ करेगी कि स्क्रैप के अवैध कारोबार को उसने किन-किन सफेदपोश के सहयोग से आगे बढ़ाया। आपको बता दें कि रवि की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा के बीच जिला जेल से नॉलेज पार्क कोतवाली लेकर आई। इस दौरान चार थानों की पुलिस को सुरक्षा के लिए लगाया गया था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version