अब यूपीआई से पेमेंट लेने वाले सावधान हो जाएं। दरअसल नोएडा में फर्जी यूपीआई फोनपे से चूना लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से घटना में प्रयुक्त फर्जी फोनपे वाला टेक्नोस्पार्क का मोबाइल फोन और दो शराब की बोतलें बरामद की हैं। पकड़ा गया आरोपी फर्जी फोनपे के माध्यम से सामान की खरीदारी करता था। अब तक आरोपी एनसीआर में लगभग 2 लाख रुपए की फर्जी ऐप से खरीदारी कर चुका है।
फर्जी फोनपे ऐप के द्वारा ठगी करने वाला अरेस्ट
मिली जानकारी के अनुसार थाना फेस 2 पुलिस द्वारा 16 दिसंबर 2024 को लगातार एनसीआर क्षेत्र में दुकानदारों से सामान खरीद कर फर्जी फोनपे एप के माध्यम से भुगतान करने वाले गिरोह के एक बदमाश आर्यन पुत्र सतीश चन्द्र को ग्राम गेझा अंग्रेजी शराब की दुकान, सेक्टर 93, नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से फर्जी पेमेन्ट कर खरीदी गई 2 बोतल अग्रेंजी शराब( बेगपाइपर) और 1 मोबाइल जिससे फर्जी फोनपे ऐप इन्सटाल है। जिससे आरोपी नोएडा के दुकानदारों से ठगी किया करता था, वो बरामद किया गया है।
1 से 2 लाख रुपये की आरोपी ने की ठगी
आरोपी युवक एनसीआर क्षेत्र में दुकानों में घूम कर दुकानदारों से सामान खरीदता था। इस खरीदे गए सामान की पेमेंट करने के लिए आरोपी अपने मोबाइल में इंस्टॉल फर्जी फोनपे ऐप से फर्जी पेमेंट दिखाकर धोखाधड़ी किया करता था। आरोपी दुकानदारों को फर्जी पेमेंट दिखा कर चला जाता था और दुकानदारों के अकाउंट में पेमेंट का कोई पैसा आता ही नहीं था। आरोपी युवक आर्यन ने फर्जी फोन पे ऐप के माध्यम से एनसीआर क्षेत्र के दुकानदारों व रेहड़ी पटरी वालों को शिकार बनाया गया। आरोपी ने अब तक एनसीआर क्षेत्र में लगभग 1-2 लाख रूपये की फर्जी पेमेन्ट कर सामान खरीदा है और शराब,सिगरेट,बीड़ी,गुटखा आदि को मौज मस्ती में इस्तेमाल किया गया।