ग्रेटर नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो वायरल के मामले में कार्रवाई की। पुलिस ने वीडियो वायरल कर देश के संवैधानिक पद पर बैठे जननेता के बारे में आपत्तिजनक, झूठी व भड़काऊ टिप्पणी करने वाले 1 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने एक तमन्चा .315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस, एक चाकू व आपत्तिजनक दस्तावेज(फोटो) व एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

ये था पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार मीडिया सेल गौतमबुद्धनगर द्वारा 16 दिसंबर 2024 को एक अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो वायरल होने पर थाना सेक्टर 39 पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था। सोशल मीडिया एक्स में देश में संवैधानिक पद पर बैठे जननेता के संबंध में आपत्तिजनक, झूठे और भडकाऊ बातें कहीं जा रही थी, जिनसे करोडों भारतीय नागरिकों की आस्था जुड़ी है। आरोपी व्यक्ति ने वीडियो में अलगाववादी और भडकाऊ बातें करके प्रदेश/देश में साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने और साम्प्रदायिक सौहार्द को छिन्न-भिन्न करने का प्रयास किया। देश के इस महत्वपूर्ण नेता को, जो सीमा पार से जान से मारने की खतरनाक धमकियों मिलने के कारण देश और विदेश में विशेष सुरक्षा का दर्जा रखते हैं। उनके खिलाफ हिंसा के लिए लोगों को उकसाना, खुले में गोश्त खाने जैसी बातें कहकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना। “बिस्मिल्लाह कहकर कुर्बना करूंगा” जैसी धमकी भरी बात करना, यह झूठ फैलाना कि इनके द्वारा सभी मस्जिदों को नष्ट कर दिया है। आरोपी युवक के बयान और वीडियो साम्प्रदायिक उन्माद भड़काने और समाज में शान्ति और सौहार्द बिगाडने की मंशा को दर्शाता हैं। जिससे देश की एकता और अखंडता को तोडने का प्रयास करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

पुलिस ने भड़काऊ बयान देने वाले युवक को किया अरेस्ट
वहीं मामले को लेकर अभियोग पंजीकृत होने के उपरान्त इलेक्ट्रॉनिक संर्विलांस व लोकल इंटेलिजेंस की मदद से सोशल मीडिया एक्स प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक वीडियो व भडकाऊ बयान प्रसारित करने वाले व्यक्ति को मंगलवार को थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त शेख अताउल पुत्र उसमान गनी निवासी गांव बराल थाना रतुआ जिला मालदा प0 बंगाल हालपता एन 168 गली न0 05 अब्दुल फजल इन्कलैव दिल्ली उम्र करीब 40 वर्ष को सेक्टर 37 बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे एक तमन्चा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस, एक चाकू नाजायज व आपत्तिजनक दस्तावेज(फोटो) व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने ये बताया
पुलिस द्वारा अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैं व मेरा परिवार बांग्ला देश बार्डर से कुछ दूरी पर ग्राम बराल जिला मालदा प0 बंगाल में रहते हैं। काफी समय पहले हम परिवार सहित बांग्लादेश से आकर ही यहां मालदा में रहने लगे थे। बाद में मालदा से दिल्ली आकर शाहिन बाग में रहने लगे। मुझे किसी ने बताया कि देश के एक बड़े नेता हमारी सभी मस्जिदों को ध्वस्त करा रहे हैं, इसी बात पर मैंने उस नेता के खिलाफ एक वीडियो मीडिया वालों के सामने ऐसा भडकाऊ बयान दे दिया था। जिसको मीडिया वालों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब अभियुक्त शेख अताउल उपरोक्त से बरामद आपत्तिजनक तस्वीरों व नाजायज तमंचे व चाकू के बारे में पूछा तो बताया उसने कहा कि मैं यह फोटो अपने धर्म के लोगो को दिखाने के लिए रखता हूं व तमंचा व चाकू अपनी सुरक्षा और लोगों को डराने के लिए रखता हूं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version