Noida: नोएडा के सेक्टर-74 स्थित निर्माणाधीन लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर इलेक्ट्रिशियन की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। रात करीब 3 बजे लगी आग ने कुछ ही देर में पूरे बैंक्वेट हॉल को अपनी चपेट में ले लिया। चारों तरफ धुआं और आग ही दिखाई दे रहा था। जिससे इलाके  हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

15 दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची। बैंक्वेट हॉल बड़ा होने के कारण आग पर काबू पाने में काफी वक्त लगा। इस दौरान गौतमबुद्ध नगर के डीसीपी और सीएफओ सहित अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जनरेटर में डीजल डालते इलेक्ट्रीशियन हुआ था बेहोश
बता दें कि बागपत के बड़ौत का रहने वाला परविंदर काफी समय लोटस बैक्वेट हॉल में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी कर रहा था। देर रात जनरेटर में डीजल डालने के लिए छत पर गया था। इसी दौरान बैंक्वेट हॉल में आग गई। काफी ज्यादा धुआं होने के कारण परविंदर बेहोश हो गया और वह वही गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। देर रात पुलिस की ओर से उसको सूचना दी गई कि परविंदर की मौत हो गई है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। संबंधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्रवाई जारी है। इस घटना में बैंक्वेट हॉल का अधिकतर हिस्सा जलकर खाक हो गया, जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ है। वहीं, एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई है। ऑपरेशन अभी भी जारी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version