उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई हैं, जहां पर ई-रिक्शे में चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और दो मासूमों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों मासूम ई-रिक्शें पर खेल रहे थे, जबकि परिवार के 7 लोग भी आग की चपेट में आकर झुलस गए और उनका ईलाज चल रहा है।

आग की चपेट में दो मासूमों की मौत, 7 अस्पताल में भर्ती

गोरखपुर इलाके के रामपुर नया गांव में मंगलवार रात करीब नौ बजे ई-रिक्शा चार्ज करते समय शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग में झुलसकर दो मासूम जिंदा जल गए और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जिनमें से चार की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। पीड़ित और मृतक सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रामपुर नया गांव निवासी रामजी जायसवाल के घर ई-रिक्शे को चार्ज करते समय शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। बगल में खड़ी मोपेड मोटर साइकिल भी आग की चपेट में आ गई, जिससे उसकी टंकी में धमाका हो गया। इससे आग पूरे घर में फैल गई।

फायर विभाग ने आग पर पाया काबू

इस भीषण आग की खबर जैसे ही फायर विभाग तक पहुंचीं, पुलिस और अग्निशमेन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंचीं। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया और पुलिस ने घायलों को तत्काल बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

मासूमों ने गवां दी जान

आग से बचाए जाने पर सभी घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। लेकिन 8 साल की अंशिका जायसवाल और 3 साल की अनवी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रात के समय घर पर ई रिक्शा खड़ा कर चार्ज किया जा रहा था। जिसमें बच्चे खेल रहे थे। आस-पास के लोगों का कहना है कि पीड़ित परिवार में रामजी डीजल-पेट्रोल बेचने का काम करते थे, आशंका जताई है कि घर में कुछ पेट्रोल भी रखा था, जिसके चलते देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

परिवार के रामजी जायसवाल (55), रितु जायसवाल (38) पत्नी ऋषिकेश जयसवाल, शिपु जायसवाल (13) पुत्री रामजी जयसवाल, साक्षी जायसवाल (20) पुत्री रामजी जयसवाल, मीना जायसवाल (50) पुत्री रामजी जयसवाल, रुपम जायसवाल (20) पुत्री भजुराम जायसवाल, सिब्बू (22) पुत्र रामजी जायसवाल का अस्पताल में ईलाज चल रहा है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version