Lucknow: कन्नौज लोकसभा सीट से जीत के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट छोड़ दी है। अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से भी इस्तीफा दे दिया है। अब करहल सीट पर उपचुनाव कराया जाएगा। यहां से समाजवादी पार्टी किसको प्रत्याशी बनाएगी, इस पर अभी संशय है, ऐसा कयाश लगाया जा रहा है कि तेज प्रताप को समाजवादी पार्टी अपना उम्मीदवार बना सकती है। जबकि नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव का बनाया जा सकता है।

कार्यकर्ताओं को दी बधाई

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा के कार्यकर्ताओं ने भीषण गर्मी में पार्टी को मजबूती देने का काम किया है, जिसके लिए सभी को बधाई दी गई है। वर्ष 2024 का चुनाव जनता के मुद्दों की जीत का चुनाव रहा है। उन सभी मतदाताओं को बधाई जिन्होंने संविधान बचाने के मुद्दे पर अपने अपने घरों से निकलकर सपा के पक्ष में मतदान किया। उन्होंने यह भी कहा कि जब संसद चलेगी तब वहां पर जनता के मुद्दों को सपा जोरदारी से उठाएगी। सपा अब देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version