यूपी के हाथरस में मंगलवार को सत्संग में मची भगदड़ से 122 लोगों की जान चली गई. इस हादसे पर जहां एक ओर पीएम मोदी ने कल सदन में अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. वहीं आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस पहुंचकर पीड़ितों का हाल जाना. तो वहीं दूसरी ओर इस हादसे ने दुनिया के दिग्गज नेताओं को भी झकझोर दिया है. इस हादसे पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भी दुख जताया है.

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भेजा शोक संदेश
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने हाथरस सत्संग हादसे पर दुख जताया है. पुतिन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शोक संदेश भेजा है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने शोक संदेश में लिखा, “हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी सहानुभूति है. मैं हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं”.

हादसे के बाद से आरोपी बाबा फरार
बता दें कि नारायण साकार हरि के सत्संग में यह हादसा दोपहर करीब एक बजे हाथरस के फुलरई गांव में हुआ था. भगदड़ मचने से 122 लोगों की मौत हुई उसमें अधिकतर बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हैं. हादसे के बाद बाबा मौके से भाग गया, जिसकी तलाश पुलिस अभी भी कर रही है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version