योगी सरकार सरकार में राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार सिंह ने कैंसर ठीक करने और ब्डप्रेशर को कंट्रोल करने का नया तरीका बताया है। पीलीभीत में गौशाला का उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री ने दावा किया कि गाय पर हाथ फेरने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल होता है और नाद में लेटने से कैंसर ठीक होता है। दरअसल, में नोगवा पकड़िया में 55 लाख रुपये की लागत से बने कान्हा गौशाला का मंत्री संजय सिंह गंगवार गौशाला का उद्घाटन किया। इस दौरान राज्य मंत्री ने गाय का पूजन भी किया।

बीपी मरीजों की दवा का डोज भी कम हो जाएगा
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि अगर गाय की पीठ पर हाथ फेरा जाए और दुलार किया जाए तो ब्लड प्रेशर कम हो जाता है। इसके साथ ही मरीजों की दवा की डोज भी काम हो जाती है। उन्होंने कहा कि गौशाला में सार (नाद) साफ करने और गौशाला में लेटने से कैंसर भी ठीक हो जाता है। अब मंत्री का बयान चर्चा का विषय बन गया है।

गाय से बहुत सी बीमारियां खत्म जाती हैं
मंत्री ने आगे कहा कि किसान यह कहना छोड़ दें कि आवारा पशु खेत चर रहे हैं। हम अपनी मां की सेवा नहीं कर रहे हैं,  इसलिए कहीं न कहीं नुकसान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि गाय से बहुत सी बीमारियां खत्म हो जाती हैं। गाय में पूरा ब्रह्मांड शामिल है। इसकी हकीकत कैलेंडर में देखी है। जब गाय बछड़े को जन्म देती है  तो वह तुरंत उछल कूद करने लगता है। वहीं, जब भैंस बच्चे को जन्म देती है तो 8 दिनों तक नींद में ही रहता है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version