Noida: नोएडा पुलिस खनन अधिकारी बनकर वसूली करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के अन्य साथी फरार चल रहे हैं। थाना फेस 1 पुलिस दावा है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों के कब्जे से एक स्कॉर्पियो कार और 50 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है।


सेक्टर 10 में चल रही खुदाई का उठाया फायदा
जानकारी के मुताबिक, थाना फेस 1 पुलिस ने रविवार को सेक्ठर-8 से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान अनुपम पुत्र जयवीर, निवासी उदयगिरी अपार्टमेंट नोएडा और राजकुमार उर्फ राजेन्द्र, निवासी ग्राम सतवई, थाना रोहटा, मेरठ के रूप में हुई है। पुलिस का दावा है कि आरोपी डी-396 सेक्टर 10 में चल रहे बेसमेंट खुदाई के काम के दौरान फर्जी खनन अधिकारी बनकर पहुंचे थे।  स्कॉर्पियो में सवार होकर खनन के मौके पर पहुंचे और ठेकेदार से वसूली की। पकड़े गए आरोपियों ने सेक्टर 10 में खुदाई के नाम पर ठेकेदार से 3 लाख रुपए वसूले थे । पुलिस ने आरोपियों के कब्ज से गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने 50 हजार रुपये नगद और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है। 

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का पुलिस कर रही प्रयास
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वसूली के दौरान कार में एक बाबा भी बैठा था। जब पुलिस ने दबिश दी तो बाद बाबा वहां से फरार हो गया। सूत्रों से पता चला है कि इस पूरे खेल में कई लोग शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। इसके साथ ही पुलिस ने अपील की है कि जांच पड़ताल के बाद ही ऐसे किसी के चक्कर में आएं। यदि कोई पैसा मांग रहा है तो पुलिस को सूचना दें।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version