Greater Noida: जेवर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मिलने विधायक धीरेंद्र सिंह पहुंचे। विधायक धीरेंद्र सिंह ने ना सिर्फ पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया, बल्कि उन्हें हर संभव मदद का भी भरोसा दिया। इस दौरान विधायक धीरेंद्र सिंह ने सीएम कार्यालय में फोन कर पीड़ित परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराए जाने की मांग की।

पुलिस कमिश्नर को भी लिखा पत्र

गौतमबुद्ध नगर के जेवर में बढ़ते ट्रैफिक समस्या को देखते हुए पुलिस कमिश्नर से इसके निवारण की मांग की। इसके लिए बकायदा विधायक धीरेंद्र सिंह ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को पत्र लिखा। साथ ही तहसील जेवर से संबंधित अधिकारियों के साथ कोतवाल प्रभारी मनोज कुमार सिंह को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

कैसे हुआ था हादसा

जेवर में खुर्जा रोड पर शुक्रवार की शाम उस वक्त दर्दनाक हादसा हुआ था, जब मॉडलपुर गांव के पास एक ई रिक्शा को तेज रफ्तार डंपर चालक ने सामने से रौंद दिया था। जिसमें ई-रिक्शा सवार एक गर्भवती महिला सहित तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि गर्भवती महिला की गोद में बैठी उसकी बेटी को मामूली चोटें आईं थी। हादसे के बाद डंपर भी अनियंत्रित होकर खेत में चला गया था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version