Agra: यूपी के आगरा में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां सास ने पहले बेटे को बहू से दूर कर दिया। इसके बाद बहू के साथ समलैंगिक संबंध बनाने लगी। आरोप है कि करीब एक महीने तक पूरे कपड़े भी पहनने दिए। फिलहाल विवाहिता की शिकायत पर जगदीशपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।

पति ने अपने बहनोई से संबंध बनाने का बनाया दबाव
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी शादी 2022 में गाजीपुर में हुई थी। आरोप है कि शादी के पांच दिन बाद ही सास व ननद ने कहा कि सोना और चांदी के गहने चोरी हो सकते हैं। इसलिए इन्हें लॉकर में रखना है। दोनों ने गहने उतरवा कर ले लिए. शादी के 20 दिन बाद अतिरिक्त दहेज के लिए उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं पति ने अपने बहनोई के साथ उस पर संबंध बनाने का दबाव बनाया। इसका जब विरोध किया तो मारपीट की। इतना ही नहीं सास ने पति को इतना भड़का दिया कि उसने मुझसे दूरी बना ली।

संबंध बनाने से इंकार किया तो सास ने ब्लेड से किया हमला
विवाहिता का आरोप है कि उसकी सास समलैंगिक है। वह मेरे साथ समलैंगिक संबंध बनाती है। मैंने जब सास के समलैंगिक संबंध का विरोध किया तो उसने पांच बार ब्लेड से मेरा हाथ काट दिया। इसके साथ ही सास और ननद ने मेरे कपड़े छीन लिए। जिसकी वजह से एक महीने तक वह आधे-अधूरे कपड़ों में रही। आरोप है कि सितंबर 2023 में जब उसे बच्चा हुआ तो पति उने चरित्र पर सवाल उठाए और बच्चे को अपनाने से इनकार कर दिया। यहीं नहीं पति दो बार उसकी मांग से सिंदूर धो चुका है। पति, सास और ननद की प्रताड़ना और उत्पीड़न की वजह से वह मायके में रहने को विवश है.

पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
जगदीशपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद वीर सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर 22 जून को मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में सबूत जुटाए जा रहे हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version