रॉकस्टार फिल्म में रणबीर कपूर के साथ काम कर चुकी मशहूर हिरोइन नरगिस फाखरी की बहन आलिया के ऊपर अमेरिका में न्यूयार्क के क्वींस में दो हत्याएं करने का सनसनीखेज आरोप लगा है.आलियो के ऊपर उनरे पूर्व बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उनकी नई गर्लफ्रेंड अनास्तासिया ‘स्टार’ एटिएन की हत्या का आरोप है…
न्यूयॉर्क पुलिस ने आलिया को किया गिरफ़्तार
दोनों हत्याओं के मामले में न्यूयॉर्क पुलिस ने आलिया को गिरफ़्तार कर लिया है फ़िलहाल उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है..अमेरिका में उनके खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है…इसी बीच आलिया ने कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी. लेकिन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.
उनकी बेटी पूरी तरह से बेकसूर- आलिया की मां
मामले पर आलिया की मां का कहना है कि उनकी बेटी पूरी तरह से बेकसूर है उसका स्वभाव सबकी मदद करना था. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी बेटी किसी की जान नहीं ले सकती है.वहीं इस मामले में एक जश्मदीद का कहना है कि उसने घर से आग की लपटे निकलती हुई देखी और भाग कर घर में गया तो देखा कि दोनों लोग आग की चपेट में कैद हो गए हैं. लाख कोशिश करने के बाद भी वाह दोनों लोगों को बचा नहीं सका.इसके साथ ही जश्मदीद ने बताया कि आलिया अपने बॉयफ्रेंड को अक्सर धमकी देती थी कि वाह उसके घर को आग लगा देगी तब वह उसकी बात सुनकर हंसते थे
अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने साधी चुप्पी
अपनी बहन के ऊपर लगे हत्या के आरोप में अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने चुप्पी साथ रखी है. उन्होंने इस मामले में अभी तक अपनी कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है.लेकिन देखने वाली बात होगी कि इस मामले से क्या उनके कैरियर पर कोई प्रभाव पड़ेगा.
एक साल पहले अलग हो गए थे दोनों- जैकब की मां
आलिया और जैकब के रिश्ते को लेकर जैकब की मां ने बताया कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे लेकिन एक साल पहले ही दोनों अलग हो गए थे.लेकिन इसके बावजूद आलिया ने जैकब का पीछा करना बंद नहीं किया.वह जैकब प्रापर्टी का काम करता था.जैकब और उसकी नई गर्लफ्रेंड दोनों साथ में मौजूद थे जब गैराज में आग लगाई गई थी.
न्यूयॉर्क पुलिस कर रही दोहरे हत्याकांड की जांच
न्यूयॉर्क पुलिस इस दोहरे हत्याकांड की जांच कर रही है.साथ ही न्यूयॉर्क पुलिस ने आलिया को गिरफ़्तार करके पूछताछ करने में जुटी है.आशंका लगाई जा रही है कि सबूत मिलने के बाद आलिया का बचना मुश्किल हो जाएगा.हो सकता है कि उनको अपनी बची हुई जिंदगी सलाखों के पीछे गुजारनी पड़ी.
क्या पड़ेगा नरगिस के करियर पर असर?
मामले के सामने आने के बाद पूरे बॉलीवुड में सनसनी फैल हो गई है नरगिस फाखरी के करियर पर इसका कितना प्रभाव पड़ेगा यह तो देखने वाली बात है.इस मामले पर नरगिस क्य़ा कदम उठाती है इसपर सबकी निगाहें बनी रहेंगी.अपनी बहन को बचाने के लिए नरगिस क्या कदम उठाती हैं कुछ दिनों में सामने आ जाएगा.