प्रयागराज में 13 जनवरी से आस्था का महापर्व ‘महाकुंभ’ शुरू होने वाला है. जिसमें पूरी दुनिया से श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचेगे. वहीं इस महाकुंभ को लेकर योगी सरकार की ओर से एक और विशेष तैयारी की गई है. जिसके तहत देश के हर गांव से श्रद्धालुओं की इसमें हिस्सेदारी करवाने की योजना बनाई गई है. इसके लिए योगी के मंत्री राज्यों में पहुंचकर सीएम और राज्यपाल के जरिए वहां की जनता को आमंत्रित करने वाले हैं. इसको लेकर मंत्रियों के कार्यक्रम तक तय कर दिए हैं. मंत्रियों का 5 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच में अलग-अलग राज्यों में भ्रमण करने का कार्यक्रम बनाया गया है.

आमंत्रण के रुप में सीएम का पत्र और गंगाजल करेंगे भेंट
सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा शुक्रवार को हुई मंत्रिमंडल के साथ बैठक में महाकुंभ के ब्रैंडिंग की कार्ययोजना साझा की गई थी. इस दौरान सीएम योगी ने कहा था कि मंत्री अलग-अलग राज्यों में जाएंगे और वहां की सरकार के मुखियाओं के जरिए जनता को महाकुंभ स्नान का पुण्य लाभ लेने के लिए प्रेरित करेंगे. सीएम कार्यालय ने राज्यवार मंत्रियों के दौरे का प्रस्ताव तैयार कर सूचित किया जा चुका है. इस दौरान मंत्री आमंत्रण के तौर पर सीएम का पत्र और गंगाजल भी भेंट करेंगे. इतना ही नहीं सीएम योगी खुद भी महाकुंभ से जुड़े रोड शो में हिस्सा ले सकते हैं. फिलहाल सीएम योगी के कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है.

डिप्टी सीएम के कंधों पर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की जिम्मेवारी
सूत्रों की मानें तो डिप्टी सीएम केशव मौर्य को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसको लेकर 5 दिसंबर को डिप्टी सीएम केशव मौर्य तेलंगाना जाएंगे. इस दौरान डिप्टी सीएम के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे. सहयोगी दल सुभासपा के मुखिया व पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर की सिक्किम में ड्यूटी लगाई है. बिहार और पश्चिम बंगाल में सरकार का निमंत्रण लेकर एमएसएमई मंत्री राकेश सचान और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह पहुंचेंगे. दयाशंकर मिश्र दयालु को त्रिपुरा का निमंत्रण सौंपा गया है. गुजरात कैडर के ब्यूरोक्रेट से यूपी में राजनीति का सफर तय करने वाले नगर विकास मंत्री एके शर्मा को आमंत्रण की जिम्मेदारी भी गुजरात की ही दी गई है. उनके साथ स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी रहेंगे.

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना कर्नाटक और दिल्ली में पहुंचाएंगे आमंत्रण
इसके अतिरिक्त मंत्रियों के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार झारखंड में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय को निमंत्रण लेकर जाने को कहा गया है. वहीं जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह मध्य प्रदेश जाकर मोहन यादव को महाकुंभ का न्योता देंगे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण राजस्थान की जनता को महाकुंभ के लिए आमंत्रित करेंगे. इसके साथ ही महाराष्ट्र के निमंत्रण का दायित्व भी सौंपा गया है. यहां उनके साथ कैबिनेट मंत्री संजय निषाद मौजूद रहेंगे. वहीं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्री बलदेव औलख के साथ हरियाणा और पंजाब में निमंत्रण लेकर पहुंचेंगे. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना कर्नाटक और दिल्ली में निमंत्रण लेकर जाएंगे. महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य उत्तराखंड के लोगों को आस्था के संगम में डुबकी लगाने के लिए आमंत्रित करेंगी.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version