प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का 13 जनवरी से आगाज होने वाला है. जिसको लेकर सरकार से लेकर प्रशासन तक की ओर से जोरो-शोरों से तैयारियां की जा रही हैं. इस बार के महाकुंभ में श्रद्धालुओं और पर्यटक कई नई और विशेष सुविधाओं का लाभ लेने वाले हैं. अगर ऐसे में आप भी इस महाकुंभ मेले का हिस्सा बनने की तैयारी कर रहे हैं. तो एक बात तो निश्चित है कि आपका ये सफर काफी आसान और आरामदायक होने वाला है.

यूपी परिवहन निगम ने की शानदार पहल
दरअसल उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक शानदार पहल की है. जिसके तहत नोएडा और ग्रेटर नोएडा से सीधे प्रयागराज तक 24 घंटे बस सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी. ये बसें ना केवल आपको महाकुंभ तक पहुंचाएंगी, बल्कि आपकी यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक भी बनाएंगी. इसके साथ ही विशेष पूछताछ काउंटर भी बनाए गए हैं. ताकि यात्रियों को किसी भी समय मदद दी जा सके.13 जनवरी 2025 से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ मेले में परिवहन विभाग की ओर से यात्रियों की जरूरतों को प्राथमिकता दी गई है. इसके साथ ही श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का पूरा भरोसा दिया गया है.

फिलहाल सीमित सीधी बस सेवाओं की होगी शुरुआत
नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो से महाकुंभ मेले के दौरान गाजियाबाद होकर सीधी बसें चलाई जाएंगी. जिससे श्रद्धालु प्रयागराज तक आसानी से पहुंच पाएंगे. इसके अलावा लखनऊ के लिए अधिक बसें चलाए जाने की योजना है. जहां से यात्री प्रयागराज तक का सफर पूरा कर सकते हैं. वहीं सीएनजी संचालित बसों के लिए पर्याप्त ईंधन की उपलब्धता एक बड़ी चुनौती बन सकती है. जिसको ध्यान में रखते हुए फिलहाल सीमित सीधी बस सेवाएं ही शुरू की जाएंगी. यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए परिवहन विभाग ने पहले से ही तैयारी कर ली है. बता दें कि पहले भी प्रयागराज के लिए नोएडा से वातानुकूलित और साधारण बस सेवाएं चलाई गई थीं लेकिन घाटे और यात्रियों की कमी के कारण इन्हें बंद कर दिया गया. इस बार अतिरिक्त यात्रियों को देखते हुए विशेष तैयारियां की गई है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version