Greater Noida: पाकिस्तानी सीमा हैदर के पति सचिन मीणा को ‘लप्पू सा सचिन… झींगुर सा लड़का’ कहने वाली मिथलेश की बड़ी बहन और भारतीय किसान यूनियन महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी को गैंगस्टर की ओर से जान से मारने की धमकी दी है। गीता भाटी ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

गांव म्याना की रहने गीता भाटी अपने परिवार के साथ काफी समय से रबूपुरा में रहती हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले कोतवाली रबूपुरा में गांव म्याना निवासी गैंगस्टर डिंपल शर्मा के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके चलते डिंपल शर्मा गीता भाटी से रंजिश रखता है। 

गीता भाटी का आरोप है कि शनिवार सुबह करीब 11:41 बजे डिंपल शर्मा ने फोन किया था। फोन पर धमकी देते हुए कहा कि तूने मेरे खिलाफ थाने में शिकायत करके अच्छा नहीं किया। अब तुम्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। डिंपल की धमकी के चलते गीता भाटी व उसका परिवार दहशत में है।  थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि गीता भाटी की तहरीर के आधार पर के दर्ज कर लिया गया है। जिसकी गहनता के साथ जांच की जा रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version