Noida: प्रयागराज में 144 साल बाद महाकुंभ मेले की शुरुआत हो चुकी है। जिसमें पूरे देश से श्रद्धालु पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाएंगे। योगी सरकार ने महाकुंभ के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। प्रदेश के हर जिले से महाकुंभ आने के लिए परिवहन की व्यवस्था की गई है। इसी कड़ी में नोएडा परिवहन निगम ने प्रयागराज महाकुंभ मेले के लिए विशेष बस सेवा शुरू की है। जिससे नोएडा से श्रद्धालु आसानी से महाकुंभ में भाग लेने जा सकें। इस नई पहल के तहत नोएडा डिपो ने प्रयागराज के लिए स्पेशल बसों को तैयार किया है।

52 यात्रियों की क्षमता वाली बसें
नोएडा सेक्टर 35 बस डिपो से विशेष बसों का संचालन किया जाएगा। प्रत्येक बस में 52 यात्री सफर कर सकते हैं। खास बात यह है कि दो यात्रियों को इस सेवा के तहत मुफ्त यात्रा की सुविधा भी दी जाएगी।

पहली बार नोएडा से प्रयागराज बस सेवा शुरू
नोएडा से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए प्रति यात्री का टिकट 1085 रुपये तय किया गया है। यह पहली बार है जब नोएडा डिपो से प्रयागराज के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू की गई है। नोएडा परिवहन निगम के एआरएम (सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक) श्याम नारायण पांडे ने बताया कि कई श्रद्धालु पहले से ही इस सेवा के लिए संपर्क कर रहे हैं। नोएडा से प्रयागराज तक यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की गई हैं।

सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा का वादा
प्रयागराज महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह बस सेवा बेहद उपयोगी साबित होगी। नोएडा परिवहन निगम ने यह पहल श्रद्धालुओं की सुविधा और आस्था को ध्यान में रखते हुए की है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version