हापुड़ में दहेज में 20 लाख रुपयों की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी के साथ हैवानियत करने के मामला सामने आया है। आरोप है विवाहिता को भूखा प्यासा रखकर उसे कुत्ते के बिस्तर पर सुलाया । इसके बाद पिटाई कर घर से निकाल दिया। हापुड़ एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
20 लाख रुपये दहेज न लाने पर प्रताड़ना
दिल्ली रोड स्थित मोहल्ला अर्जुन नगर निवासी महिला ने बताया कि 23 फरवरी 2023 को उसकी शादी मोहल्ला न्यू शिवपुरी निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद दहेज में 20 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर पति तलाक की धमकी देने लगा। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे भूखा-प्यासा रख कर प्रताड़ित करना और कमरे में बंधक बनाना शुरू कर दिया।
मारपीट कर घर से निकाला
महिला का आरोप है कि उसके पति के किसी महिला से अवैध संबंध हैं। जिसके चलते वह कई-कई दिनों तक घर से बाहर रहता था। मांग पूरी न होने पर पति ने अप्राकृतिक यौन संबंध बनाकर उसे शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया। पति घर के पालतू कुत्ते को बिस्तर पर अपने साथ सुलाता था। करीब छह माह पहले आरोपियों ने पिटाई कर उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद से वह मायके में रह रही है।
पति और सास के खिलाफ केस दर्ज
एसपी से शिकायत करने पर पुलिस ने दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई। जिसमें पति व सास ने दोबारा उसे प्रताड़ित न करने का भरोसा दिलाकर फैसला कर दिया। दस दिन के अंदर उसे ससुराल ले जाने की बात को लेकर समझौता नामा लिखा था। लेकिन ससुराल नहीं ले गए। छह जनवरी को पीड़िता स्वयं अपनी ससुराल पहुंची तो आरोपियों ने उसे बेरहमी से पीटा और धक्के मारकर घर से निकाल दिया। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि विवाहिता के पति व सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।