Yamuna City: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में जल्द ही कई कंपनियां अपनी यूनिट शुरू करने जा रही हैं। जिसमें मोबाइल बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी वीवो का नाम भी शामिल है। मोबाइल बनाने वाली कंपनी बनकर तैयार है। सेक्टर-29 में लगभग 700 एकड़ में बनकर तैयार वीवो में डायरेक्ट और इन डायरेक्ट लाखों की संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा। वीवो कंपनी ने यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण क्षेत्र में 35 सौ करोड़ रूपये का निवेश किया है।

लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग हब बनने जा रहे यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में रोजगार के भी बंपर अवसर मिलने जा रहे हैं। अगर अकेले वीवो कंपनी की बात करें तो यहां 50 हजार युवाओं को डायरेक्ट रोजगार मिलेगा। जबकि इससे लगभग तीन गुना लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। कंपनी बनकर तैयार है, जल्द ही मैनेजमेंट कंपनी का संचालन करने जा रहा है।

तीन लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार: CEO

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि पहले चरण में 10 हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य था, जिसे हासिल कर लिया गया है। जिसमें 40 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिला। जबकि अप्रत्यक्ष डेढ़ लाख लोगों को रोजगार मिला। सीईओ ने बताया जो नई जीवीसी है, इसमें 45 हजार करोड़ के निवेश करवाने की योजना है। इसमें प्रत्यक्ष तौर पर 80 हजार लोगों को रोजगार मिलेंगे। जबकि ढ़ाई लाख लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के अवसर मिलेंगे।

इन कंपनियों में भी खुलेंगे रोजगार के अवसर

एक तरफ प्राधिकरण इलेक्ट्रॉनिक हब बना रही है। तो दूसरी ओर की और कंपनियां हैं, जिनके दूसरे फेस का संचालन शुरू होने वाला है। जिसमें पतांजिल और बीकानो का नाम भी शामिल है। इन दोनों कंपनियों में भी हजार रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version