देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली से पहले ही प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. जो कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं. प्रदूषण के चलते प्रशासन जहां एक ओर साफ-सफाई के साथ ही सड़क पर फैले मलबे के निस्तारण का तुरंत आदेश दे रहे हैं. इसके साथ ही लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई कर रहे हैं और इस बात का भी विशेष ख्याल रख रहे हैं कि एनजीटी के आदेशों का सही तरीके से पालन हो तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरण के ठेकेदार प्रशासन के सभी प्रयासों पर पलीता लगाने में जुटे हुए हैं.

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-21-at-6.40.26-PM.mp4

प्राधिकरण के ठेकेदार NGT के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ठेकेदार एनजीटी के आदेशों की खुलेआम जमकर धज्जियां उड़ाने में जुटे हुए हैं. दरअसल ग्रेटर नोएडा के 130 मीटर रोड से सैनी-सुनपुरा को जोड़ने वाली सड़क पर मरम्मत का काम चल रहा है. इसके लिए सड़क किनारे आग लगाकर सड़क पर डालने के लिए डाम्बर का माल बनाया जा रहा है. जिससे उठ रहा धुंआ ना तो लोगों के फेफड़ों के लिए सही है ना ही शहर की वायु के लिए. मगर इन ठेकेदारों को ना तो एनजीटी का डर है और ना ही प्रशासन का. ये ठेकेदार खुलेआम नियमों को ताक पर रखकर शहर की हवा को प्रदूषित करने में जुटे हुए हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version